Monday, May 13, 2024
HomeWorldव्हाट्सएप को टक्कर देने आई थी यह ऐप जिसे अब बंद करना...

व्हाट्सएप को टक्कर देने आई थी यह ऐप जिसे अब बंद करना पड़ा

सोशल मीडिया पर भले ही भारतीय यूजर्स मेड इन इंडिया सोशल मीडिया की मांग जोरों शोरों से करते हैं लेकिन हकीकत में वह मेड इन इंडिया इस्तेमाल करना ही नहीं चाहते है !

इसका ताजा उदाहरण है HIKE मैसेंजर जो महज 2 साल के अंदर ही बंद हो गया भले ही इस वक्त व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोक व्हाट्सएप को बाय-बाय कह रहे हैं !

लेकिन एक समय था जब दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप से टक्कर लेने के लिए एक भारतीय कंपनी HIKE बाजार में उतरी थी लेकिन आज इस कंपनी के दरवाजों पर ताला लग गया है !

भारतीय मैसेजिंग एप HIKE स्टीकर चैट बंद हो गया और अब यहां गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है !

HIKE के CEO Kavin Bharti Mittal मैं इस ऐप को बंद करने की घोषणा की उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज हम घोषणा कर रहे हैं कि हम स्टिकर चैट को बंद कर देंगे हम आप सभी को अपने विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं हम आपके बिना यहां तक नहीं पहुंच सकते थे आपका सारा डाटा एप में डाउनलोड करने के लिए मौजूद होगा !

शुरुआती दौर में HIKE लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे थे औसतन प्रत्येक यूजर ऐप पर 35 मिनट का समय दे रहा था लेकिन ऐप कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक सफल नहीं हो पाया HIKEको बंद करने की घोषणा के साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह 2021 में अपने कुछ नए प्रोडक्ट बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है इनमें से RUSH और vibe को पेश कर दिया गया है RUSH एक गेमिंग प्लेटफार्म है यहां यूजर्स कैरम और लूडो कहां मजा ले सकेंगे वही vibe एक कम्युनिटी प्लेटफार्म है और इस सर्विस में शामिल होने के लिए यूजर्स को पहले अप्लाई करना होगा !

Kavin Bharti Mittal ने कहा जब तक पश्चिमी देशों के कंपनियों पर बैन नहीं लगता तब तक hike और दूसरे भारतीय मैसेंजर एप टेलीग्राम और signal मुकाबला नहीं कर सकते !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments