Thursday, May 2, 2024
HomeEconomyरिलायंस के इतिहास का सबसे बड़ा मुनाफा

रिलायंस के इतिहास का सबसे बड़ा मुनाफा

कोरोना काल में जहां कारोबार पर मंदी की मार है इस दौर में भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री अच्छी खासी कमाई कर रही है !

चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री ने कंपनी के इतिहास मैं सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है !

डिजिटल सर्विस ने भी कंपनी का मुनाफा बढ़ाने में काफी मदद की है अक्टूबर दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 40% से बढ़कर 13,101 करोड़ रहा सितंबर तिमाही में कंपनी ने 9,567 करोड़ का मुनाफा कमाया था !

दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 1 लाख ₹18,000 करोड़ रही वही सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 1 लाख ₹11,000 करोड़ रही इस मुनाफे की वजह सुधारते ऑयल टू केमिकल बिजनेस रिटेल में रिलायंस की मजबूती और टेलीकॉम यूनिट जिओ को माना जा रहा है !

रिलायंस इंडस्ट्री की टेलीकॉम यूनिट का जिओ ने भी जबरदस्त मुनाफा कमाया है रिलायंस ने दिसंबर तिमाही में ₹34,89 करोड का मुनाफा कमाया जो सितंबर तिमाही के मुकाबले 15.5% ज्यादा है !

सितंबर तिमाही में जियो को 3 हजार ₹20 करोड़ का फायदा हुआ था दूसरी तिमाही में कंपनी का मंथली एवरेज रिवेन्यू पर यूजर यानी ARPU ₹115 प्रति सब्सक्राइबर प्रतिमाह रहा जो सितंबर तिमाही में ₹145 था !

जिओ का एवरेज रिवेन्यू पर यूजर का बढ़ना एक अच्छा संकेत है यह बताता है कि कंपनी को प्रति यूजर अच्छा मुनाफा हो रहा है जिओ ने देश के बाकी टेलीकॉम नेटवर्क को कड़ी टक्कर दे रखी है !

जिओ टेलीकॉम के पास 41 करोड़ ग्राहक है कोरोना काल में रिलायंस ने लोगों को रोजगार भी खूब दिया है कोरोना मैं रिलायंस ने 15 हजार लोगों को नौकरी दी है !

कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट AJIO की ग्रोथ भी 5 गुना बढ़ गई है इसका मतलब यह हुआ कि रिलायंस इंडस्ट्री के सभी कारोबार कोरोना मैं अच्छा कर रहे हैं यही वजह है कि रिलायंस पर वर्षों से निवेशकों का भरोसा कायम है सोमवार को रिलायंस के शेयर पर अच्छे नतीजों का असर दिख सकता है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments