Thursday, May 2, 2024
HomeEconomy2021 मैं टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

2021 मैं टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

नए साल शुरुआत के साथ ही इकोनामी के मोर्चे पर लगातार जोश बढ़ाने वाली खबर आ रही है !

अर्थव्यवस्था में हो रहे तेज सुधार को बयान करने इन खबरों से छटने का डर दूर हुआ है !

इंप्रूवमेंट होने की उम्मीद पूरी होती नजर आ रही है कारोबार आमदनी मैं तरक्की की आश भी इन खबरों से बढ़ रही है !

दरअसल कोरोना संकट के बाद अलग-अलग सेक्टर से राहत भरे संकेत मिल रहे हैं नियमों में मिली छूट और कोरोना वैक्सीन बनाने में मिली सफलता से विकास के रास्ते एक बार फिर खुलते नजर आ रहे हैं !

इसके साथ ही अलग-अलग रेटिंग एजेंसियां भी तेजी से विकास की तरफ इशारा कर रही है ताजा रिपोर्ट रेटिंग एजेंसी फिच ने जारी की है जिसके मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था 2021-22 में 11% कि दर से विकास करेगी हालांकि 2020-21 मैं फिच को 9.4% की गिरावट की आशंका है 2022-23 मैं भारत की GDP 6.5% की दर से बढ़ने के अनुमान है !

इन अनुमानों के साथ ही भारत महंगाई दर उसकी भी कोरोना की धीमी होती चाल के साथ आसान हो गई है !

रिटेल महंगाई दर के बाद थोक महंगाई दर दिसंबर 2020 1.22% हो गई है दिसंबर 2019 यह 2.76% पर थी वहीं नवंबर में यह 1.55% थी !

इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ICRA के मुताबिक अगले कारोबारी साल में इंडस्ट्री प्री कोविड स्तर पर पहुंच जाएगी इस सेक्टर में घरेलू मांग और निर्यात बढ़ने से विकास की राह आसान हो गई है !

हालांकि ICRA ने 2022 के लिए अभी किस तरह का अनुमान जारी नहीं किया है इसके साथ ही ICRA का मानना है कि ग्राहकों के सेंटीमेंट में सुधार होने और गैर जरूरी चीजों पर खर्च में बढ़ोतरी से इंडस्ट्री को मदद मिलेगी !

वहीं gharelu aviation sector भी कोविड स्तर के 70% तक पहुंच गया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की रिकवरी के लिए अभी 1 साल का समय और लग सकता है इससे रफ्तार में सुधार का वक्त काफी हद तक बजट तय करेगा इन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि aviation के कुछ पार्ट्स पर एक्साइज हटाई जाए एटीएफ को जीएसटी के दायरे पर लाया जाए !

उम्मीद है कि कोरोना के घटते मामले और वैक्सीन मैं मिली सफलता विकास की रफ्तार बढ़ाने में कामयाब होंगे !

अब देखना यह है कि बजट के सबसे बड़े मामले का इस्तेमाल सरकार कैसे करती है जिससे उसके घाटे की भरपाई हो जाए और इकोनामिक की रफ्तार भी तेज हो सके

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments