Saturday, April 27, 2024
HomeTechnologyऑनलाइन गेम से साइबर फ्रॉड से रहिए सावधान

ऑनलाइन गेम से साइबर फ्रॉड से रहिए सावधान

आजकल ऑनलाइन गेम्स का चलन काफी बढ़ गया है और इसी के साथ छोटे बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने में अधिक रुचि ले रहे हैं ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कई बार बच्चे ऑनलाइन एप्स भी परचेस कर लेते हैं  जिसके कारण उनके घर वालों को नुकसान उठाना पड़ता है !

ऑनलाइन गेम्स से साइबर फ्रॉड की एक घटना के बारे में :-

दरअसल उज्जैन के पीएचई कार्यालय के कर्मचारी के खाते से 25 हजार निकाले गए जब कर्मचारियों को पता चला तो उनको लगा कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है !

जब कर्मचारी ने राज्य साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराई तब पुलिस ने पीएचई कर्मचारी को उनके नाबालिग बेटे के साथ बुलाया !

बच्चे के पास पढ़ाई करने के लिए मोबाइल था उसमें प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए कई एप्स और गेम इंस्टॉल थे !

बाद में डिटेल निकाली गई तो पता चला कि गेम खेलने पर टॉपअप के खर्च की डिटेल सामने आई उसी के बाद कर्मचारी बिना कार्रवाई किए घर चले गए !

ऑनलाइन फ्रॉड होने पर शासन के इस टोल फ्री नंबर जानकारी दें :-

लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए शासन ने एक टोल फ्री नंबर 155260 बनाया है यदि आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो आप इस नंबर पर कॉल करके फ्रॉड की जानकारी दे सकते हैं !

आप ऐसे बैन कर सकते हैं ऑनलाइन गेम्स गूगल पैरेंटल कंट्रोल :-

कैसे करें :-

  1. प्ले स्टोर ओपन कर प्रोफाइल पर क्लिक करें !
  2. उसके बाद सेटिंग में जाएं !
  3. यहां पर आपको चौथे नंबर पर फैमिली का ऑप्शन दिख जाएगा उसे क्लिक करें
  4. जैसे हैं आप इसे क्लिक करते हैं आपके सामने दूसरे नंबर पर Parental Control का ऑप्शन आ जाएगा जिसे क्लिक करें !
  5. उसके बाद Parental Control को ऑन करें !
  6. जैसे ही आप Parental Control को ऑन करेंगे आपको एक नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा यहां पर आप कोई भी पासवर्ड रख सकते हैं !
  7. पासवर्ड डालने के बाद OK पर क्लिक करें इसके बाद Parental Control ऑन हो जाएगा !

बच्चों को पेमेंट करने से कैसे रोके :-

  • छोटे बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने से दूर रखें और ज्यादातर बच्चों को ऑफलाइन गेम ही खेलने दे !
  • कोई भी ऑनलाइन एप्स दिखे तो उसे इंस्टॉल कर दें ताकि बच्चे गेम या फिर एप्स का इस्तेमाल ना कर पाए !
  • पैरेंटल कंट्रोल को ऑन कर दें ताकि कोई पेमेंट ना कर पाए !
  • सभी ऑनलाइन पेमेंट एप जैसे PhonePe, google pay, Paytm आदि को लॉक कर दे
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय कर देनी चाहिए !
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments