Thursday, May 2, 2024
HomeTechnologyमोबाइल करवा देंगे टीवी बंद

मोबाइल करवा देंगे टीवी बंद

साल 2020 की महामारी ने दुनिया भर के लोगों को कुछ ज्यादा ही टेक फ्रेंडली बना दिया है और इसके आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं !

आंकड़े बताते हैं कि लोग टीवी से ज्यादा मोबाइल पर समय बिताते हैं साथ ही बीते साल में दुनियाभर में लोगों ने जमकर एप्स डाउनलोड करके नया रिकॉर्ड भी बना दिया है !

इतना ही नहीं लोग एप्स पर जमकर पैसा भी खर्च में लगे हैं हाल ही में एनालिटिक FAM APP ANNI ने अपनी सालाना स्टेट ऑफ मोबाइल रिपोर्ट को जारी किया जिसके मुताबिक 2020 में गूगल और एप्पल स्टोर पर ऐप डाउनलोड 1 साल में 7% बढ़ गया !

बीते साल इन प्लेटफार्म से 21,800 करोड बार एप्स को डाउनलोड किया गया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है !

इसके अलावा पिछले साल एप स्टोर पर दुनिया भर में लोगों द्वारा एप्स पर 10 लाख करोड़ खर्च किए गए हैं !

TECHRANCH की एक रिपोर्ट के अनुसार एप्स पर खर्च करने के मामले मैं अमेरिका जापान साउथ कोरिया और इंग्लैंड सबसे आगे हैं दरअसल है मोबाइल पर समय बिताना एक ट्रेंड बन गया है !

अमेरिका जैसे विकसित देश में यह कोई नई बात नहीं है लेकिन इंडोनेशिया और ब्राजील भारत जैसे डेवलपिंग बाजारों में यह एक बड़ी बात है इन देशों में एप्स पर समय बिताना आप एक ट्रेंड का रूप लेता जा रहा है !

एनालिटिक FAM APP ANNI के मुताबिक अकेले एंड्रॉयड डिवाइस पर एप यूजर्स ने 3.5 ट्रिलियन नेट बताएं यानी 3.5 लाख करोड़ मिनट पिता दिए हैं !

वही भारतीय लोग अब औसतन 4 से 5 घंटे मोबाइल ऐप पर बिता रहे हैं जबकि 2019 में यह आंकड़ा 3 घंटे तक ही सीमित था !

इस रिपोर्ट से यह बात सामने निकल कर आती है कि लोग रोजाना टीवी से 8% ज्यादा समय अब मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करते हुए बिता रहे हैं !

ऐसा शायद इसीलिए कि स्मार्टफोन को इंगेजमेंट और इंटरटेनमेंट का खजाना का काफी अच्छा स्त्रोत माना जाता है !

और यह एक इंस्टेंट सोर्स भी है किसी भी खबर की जानकारी लेने के लिए मतलब टीवी पर आप वह देखते हैं जो आपको दिखाई जाता है पर मोबाइल पर आप हो देखते हैं जो देखना चाहते हैं !

जिस कारण मोबाइल पर ऐप के इस्तेमाल पर काफी अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिल रहा है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments