Thursday, May 2, 2024
HomeHealthWHO ने दी यह चेतावनी

WHO ने दी यह चेतावनी

दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन सबसे पहले पाने की लगी होड़ के बीच स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है !

WHO के प्रमुख डॉ dr tedros ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद इसे पाने के लिए होड़ मची है लेकिन इस होड़ में दुनिया की गरीब देशों का बिछड़ने का डर है !

साथ ही dr tedros ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन हमारे लिए उम्मीद लेकर आई है वहीं दूसरी तरफ इसके वितरण में भारी असमानता देखी जा रही है !

WHO प्रमुख ने यह भी कहा कि मौजूदा वक्त कम से कम 49 आमिर मुल्कों ने जहां लोगों को वैक्सीन की 3 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है वही कहीं गरीब मुल्कों मैं अभी भी वैक्सीन नहीं पहुंची है !

dr tedros ने कहा कि आंकड़ा बताता है कि विश्व एक भयाव है नैतिक विफलता के कगार पर है और इसकी कीमत दुनिया के सबसे गरीब देशों के लोगों को चुकानी होगी !

विश्व स्वास्थ्य संगठन यह प्रमुख का कहना है कि वैक्सीन के वितरण में समानता लाना ना केवल अमीर देशों की नैतिक जिम्मेदारी है बल्कि रणनीतिक और आर्थिक स्तर पर भी अहम है !

दुनिया के अमीर देशों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन पाने की होड़ के कारण दुनिया के गरीब खतरे में होंगे और इससे महामारी पूरी तरीके से खत्म भी नहीं होगी !

आपको बता दें WHO खुद कहीं महीनों से सभी मुल्कों में समान रूप से वैक्सीन पहुंचाने मैं लगा हुआ है !

WHO ने वैक्सीन के 5 उत्पादक से दो अरब खुराक हासिल कर ली है जबकि WHO को वैक्सीन की एक अरब खुराक और मिलने वाली है !

विश्व स्वास्थ्य संगठन फरवरी में लोगों को वैक्सीन देना शुरू करेगा !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments