Thursday, May 2, 2024
HomeIndiaअब होगा डिजिटल वोटर आईडी

अब होगा डिजिटल वोटर आईडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की मुहिम की तहत देश ने डिजिटाइजेशन को तेजी से अपनाया है चाहे वह कोरोना काल में सोशल डिशटेस्टिंग की वजह से बढ़ता डिजिटल पेमेंट हो या लॉक डाउन की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई आज बैंक से लेकर ऑफिस तक के सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं !

इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए National Voter Day के मौके पर केंद्र सरकार ने Ministry of Broadcasting “Shri Ravi Shankar Prasadने वोटर आईडी का डिजिटल वर्जन लांच किया !

इसके मुताबिक अब से आपको वोटर आईडी को हर जगह साथ रखने की जरूरत नहीं है इसके साथ ही वोटर आईडी की सॉफ्ट कॉपी मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं !

डिजिटल वोटर कार्ड की सुविधा की शुरुआत दो चरणों में

आप लोग वोटर आईडी को डिजिटली कैरी कर सकते हैं इसके लिए चुनाव आयोग डिजिटल वोटर कार्ड की सुविधा की शुरुआत दो चरणों में करेगा पहला चरण 25 से 31 जनवरी के बीच है इसमें वही लोग डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होगा !

वही दूसरे चरण की शुरुआत 1 फरवरी से होगी और इसमें लोग अपने मोबाइल नंबर को लिंक कराने के लिए अपनी डिटेल्स को चुनाव आयोग में दोबारा से वेरीफाई कराना होगा !

वेरिफिकेशन के बाद voterportal.eci.gov.in वेबसाइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड किया जाता है !

डिजिटल वोटर आईडी PDF फॉर्मेट में होगा इसे आसानी से डीजीलॉकर में स्टोर किया जा सकता है !

इसके साथ ही एक QR कोड भी है जिससे आपके वॉटर कार्ड का कोई डुप्लीकेट भी नहीं बना सकता !

अब हम आपको इसे डाउनलोड करने का प्रोसेस भी बता देते हैं

सबसे पहले https://voterportal.eci.gov.in पर जाएं

वोटर पोर्टल पर रजिस्टर करें या लॉगिन करें और उसके बाद मैं न्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालें और OTP से नंबर वेरीफाई करें डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें अगर मोबाइल नंबर कार्ड पर दूसरा है तो पहले KYC का प्रोसेस पूरा करें नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसमें फेस लाइव वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं !

डिजिटल कार्ड के फायदे

डिजिटल कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं अब बार-बार पता बदलवाने के लिए आपको पूरा प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी आप ऑनलाइन पता बदल कर खुद ही दोबारा वोटर आईडी को बना सकते हैं !

अगर वोटर ID खो जाये

इसके साथ ही वोटर आईडी खो जाने पर भी आप फ्री में डुप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग से साल 1993 मैं वोटर आईडी की शुरुआत की थी यह डॉक्यूमेंट अब लोगों की पहचान के लिए अहम दस्तावेज बन चुका है !

डिजिटल वोटर कार्ड Non-editable वर्जन में उपलब्ध होगा जिससे यह पहले से ज्यादा सुरक्षित बन जाएगा !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments