Wednesday, May 1, 2024
HomeTelecomAirtel के साथ Amazon Prime के नए प्लान

Airtel के साथ Amazon Prime के नए प्लान

टेलीकॉम जगत की बड़ी कंपनी भारती Airtel ने Amazon के साथ साझेदारी में एक एक्सक्लूसिव प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्लान लॉन्च किया है !

यह single-user मोबाइल ओन्ली प्लान है इसकी शुरुआती कीमत भारत में ₹89 रखी गई है !

इसे Airtel यूजर्स Amazon prime videos को SD क्वालिटी में स्ट्रीम कर पाएंगे !

प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन कि भारत में लॉन्चिंग के हिस्से के तौर पर प्रीपेड प्लान मैं सभी Airtel ग्राहकों को इसका 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा !

इसके लिए यूजर्स को सिर्फ Airtel Thanks एप से मोबाइल नंबर के जरिए Amazon पर साइनअप करना होगा !

यह ऑफर 13 जनवरी दोपहर 12:00 बजे से उपलब्ध होंगे अब हम आपको अमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन प्लांस की कीमतें और फायदा के बारे में बताते हैं !

अगर एयरटेल के ग्राहक 30 दिन के फ्री ट्रायल के बाद प्लान जारी रखने के लिए ₹89 का रिचार्ज करना होगा !

इस प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 6GB टाटा और 28 दिन के लिए Amazon Prime Video का एक्सेस मिलेगा !

इसके साथ ही ₹299 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी है इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 1.5GB डाटा रोज और इसके साथ Amazon Prime Video का एक्सेस मिलेगा यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है !

सबसे जरूरी बात है कि इन मोबाइल ओनली प्रीपेड प्लान के साथ Amazon Prime के साथ दूसरे बेनिफिट नहीं मिलेंगे यूजेस ऑफ मूवी सॉन्ग और दूसरे वीडियो ही देख पाएंगे !

Prime के दूसरे बेनिफिट जैसे मल्टी यूजर एक्सेस एड फ्री म्यूजिक जैसे कहीं फायदे मोबाइल ओन्ली में नहीं मिलेंगे !

सभी Amazon Prime बेनिफिट्स के लिए ग्राहक 131 वाला प्लान ले सकते हैं यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को मिलेगा !

इसके अलावा Airtel के पास 349 रुपए वाला एक रिचार्ज प्लान भी है यह अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप बेनिफिट्स के साथ आता है यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग और 2GB डाटा के साथ आता है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments