Thursday, May 2, 2024
HomeTelecomVODA IDEA की सेवाएं बंद

VODA IDEA की सेवाएं बंद

वोडाफोन और आइडिया जल्द दिल्ली में बड़ा कदम उठाने जा रही है कंपनी दिल्ली में अपनी 3G सेवाओं को बंद करने वाली है !
इस बदलाव के चलते कंपनी ने दिल्ली के ग्राहकों को SMS के जरिए बताना भी शुरू कर दिया है !

यानी आपके पास VI की 3G सिम है तो आपकी परेशानी बढ़ने वाली है जिसे जितना जल्दी हो सके वह सिम को 4G में कन्वर्ट करवा ले !

जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी से वोडाफोन और आइडिया दिल्ली में अपनी 3G सेवा बंद कर देगी कंपनी दिल्ली के ग्राहकों को 3G सिम को अपडेट करवाने का SMS दे रही है !

बता दे यह कदम कंपनी के चल रही स्पेक्ट्रम रिफॉर्मिंग का एक हिस्सा है जिसके तहत ऑपरेटर 4G सेवाओं के लिए अपने 3G स्पेक्ट्रम इस्तेमाल कर रही है !

कंपनी है कदम पहले ही बेंगलुरु और मुंबई उठा चुकी है !
बस अब दिल्ली VI कस्टमर को नियर बाई स्टोर पर जाकर 3G सिम को 4G सिम में कन्वर्ट करवाना होगा !

अगर आपने अपनी सिम अपग्रेड नहीं करवाई है तो 4G सिम में अपडेट ना होने पर उपभोक्ताओं को केवल 2G कॉलिंग सुविधा मिलेगी
इसके अलावा उपभोक्ताओं को डाटा का एक्सेस भी नहीं मिलेगा !

हालांकि उन उपभोक्ताओं को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं जो पहले से ही 4G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं !
आपको बता दें दिल्ली मैं वोडाफोन और आइडिया के उपभोक्ताओं की संख्या काफी ज्यादा है जिनमें काफी लोग अभी भी 3G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं !

दिल्ली में VI के उपभोक्ताओं की संख्या 1.62 करोड़ है वही पूरे देश में लगभग 33 करोड से ज्यादा उपभोक्ता VI का इस्तेमाल करते हैं !

जहां धीरे-धीरे कंपनी अपने रिफॉर्मिंग को आगे बढ़ा सकती है हालांकि कंपनी अपने 2G सेवाओं को जारी रखेगी कंपनी मुंबई में 4G सेवाओं को मजबूत करने के लिए 3G स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल शुरू कर चुकी है !

कंपनी के मुताबिक स्पेक्ट्रम रिफॉर्मिंग से 4G की स्पीड बढ़ेगी कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है !
जबकि 21सो मैग्राहट का स्पेक्ट्रम 5G नेटवर्क के लिए लगाया जा रहा है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments