Friday, May 10, 2024
HomeEconomyनए साल में टाटा सरकार से भी आगे

नए साल में टाटा सरकार से भी आगे

देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री समूह यानी टाटा संस के लिए 2021 की शुरुआत में ही अच्छी खबर सामने आई है !
लिस्टिस कंपनियों में टाटा समूह के हिस्सेदारी की वैल्यू सरकार के हिस्सेदारी वैल्यू से भी ज्यादा हो गई है पिछले 20 सालों में पहली बार हुआ है जब सरकार पीछे हो गए और टाटा आगे !

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से मार्केट के अप्लाईजैसन में कमी देखने को मिल रही है !

जानकारी के अनुसार लिस्टेड कंपनियों में टाटा की हिस्सेदारी की वैल्यू 9.28 लाख करोड़ है जबकि सरकार की हिस्सेदारी की वैल्यू 9.24 लाख करोड़ है !

इस तरह से टाटा संस देश में लिस्टिस कंपनियों का सबसे बड़ा प्रमोटर बन गया है लिस्टिस कंपनियों में टाटा संस के हिस्सेदारी की वैल्यू में पिछले 1 साल से उछाल देखा गया है !

जानकारी के अनुसार प्रशासन की हिस्सेदारी की वैल्यू पिछले 1 साल में 34.4% बड़ी है जबकि इस दौरान सरकार की हिस्सेदारी की वैल्यू 19.7% गिरी है हालांकि दिसंबर 2019 में सरकारी कंपनियों में सरकार के हिस्सेदारी की वैल्यू टाटा संस की वैल्यू की तुलना में 67% ज्यादा थी !

मार्च 2015 में लिस्टिस सरकारी कंपनियों में सरकार के हिस्सेदारी की वैल्यू टाटा संस के करीबन ढाई गुना ज्यादा थी !

आपको बता दें टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 31 दिसंबर 2020 तक 15.6 लाख करोड़ था जबकि सरकारी कंपनियों का मार्केट कैप 15.3 लाख करोड़ था !

वहीं 2019 में लिस्टेड सरकारी कंपनियों की वैल्यूएशन 18.6 लाख करोड़ थीजबकि टाटा संस ग्रुप की कंपनियों की वैल्यू 11.6 लाख करोड़ थी !

जानकारी के लिए बता दे टाटा समूह की 29 कंपनियां लिस्टिस है इसमें सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस है यानी TCS !
इसका मार्केट कैप 11 लाख करोड़ के करीब है ग्रुप की बाकी प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर और टाइटन आदि है !
टाटा ग्रुप मार्केट कैप के मामले में रिलायंस ग्रुप HDFC ग्रुप से भी आगे हैं इस लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments