Saturday, May 11, 2024
HomeEconomyनए साल में देश को मिला यह तोहफा

नए साल में देश को मिला यह तोहफा

केंद्र सरकार लगातार देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है कोरोना से लगे लॉकडाउन की वजह से भारत इकोनामी को काफी ठेस पहुंची है !
लेकिन मोदी सरकार के जरिए अलग-अलग सेक्टर के लिए दिए गए राहत पैकेज और प्रयासों का असर अब दिख रहा है !

जानकारों का मानना है कि अर्थव्यवस्था मैं तेजी से रिकवरी हो रही है और आने वाला नया साल सरकार और देश के लिए अच्छी खबर लाया है दरअसल दिसंबर में GST कलेक्शन अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया !

दिसंबर में GST कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ का रहा यह इस बात का संकेत है कि लॉकडाउन खुलने के बाद अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है !

वित्त मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार को आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के महीने में अब तक का सबसे ज्यादा मंथली GST कलेक्शन हुआ है !
दिसंबर में देश का GST कलेक्शन 1,15,174 करोड़ रहा पहली बार GST का कांटा 1.15 लाख के पार हुआ !
इससे पहले सबसे ज्यादा GST कलेक्शन अप्रैल 2019 में 1,13,866 करोड़ रहा था

इसमें केंद्र सरकार का GST यानी CGST कलेक्शन 21,365 करोड़ रहा और राज्य का GST यानी SGST कलेक्शन 27,804 करोड़ रहा है !
इसी तरह कुल इंटीग्रेट GST यानी IGST का कलेक्शन 57,426 करोड़ रहा
जिसमें सेस 8,579 करोड़ का है नवंबर के लिए कुल 87 लाख GSTR~3B रिटर्न दाखिल हुए !

हालां कि सरकार ने GST कलेक्शन को बढ़ाने के मकसद से एक नया कानून भी जोड़ दिया था जिससे GST चोरी की जाने वालों पर लगाम कसी जा सके !

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने रेगुलर सेटलमेंट के तहत IGST से CGST को 23,276 करोड़ और SGST को 17,681 करोड़ चुका दे है !
इस तरह दिसंबर में केंद्र सरकार का कुल GST रेवेन्यू 44,6 41 करोड़ और राज्य का GST रेवेन्यू 45,485 करोड़ रहा है !

दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 की GST कलेक्शन में करीब 12% की बढ़त हुई है
इस दौरान आयात से GST में 27% की और घरेलू लेनदेन GST में 8% की बढ़ोतरी देखी गई है !

इससे पहले नवंबर में कोरोना संकट के बीच आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए लगातार दूसरे महीने अच्छी खबर आई थी !

नवंबर महीने में GST कलेक्शन 1,04,963 करोड़ तक पहुंच गया था इससे पहले अक्टूबर में भी GST कलेक्शन 1,05,155 करोड़ रहा था !

जो इस वित्त वर्ष का दिसंबर से पहले का रिकॉर्ड था दरअसल लॉकडाउन खुलने के बाद अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए सरकार की कोशिशों का नतीजा मिलते दिख रहा है !
इनका असर अगले तिमाही आंकड़े में भी मिलने की उम्मीद है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments