Saturday, May 11, 2024
HomeWorldदुनिया का सबसे बड़ा दान करने वाले व्यक्ति

दुनिया का सबसे बड़ा दान करने वाले व्यक्ति

दुनिया के अमीरों में सबसे टॉप पर रहने वाले AMAZON के CEO JEFF BEZOS केवल पैसा कमाने में सबसे आगे हैं बल्कि JEFF BEZOS दान करने में भी सबसे आगे है साल 2020 का सबसे बड़ा दान JEFF BEZOS ने ही किया है !

THE CHRONICLE OF PHILANTHROPY सबसे बड़े डोनेशन की सालाना सूची के मुताबिक JEFF BEZOS ने साल 2020 में 73,000 करोड़ का दान किया है !

जहां तक बात JEFF BEZOS की संपत्ति की करें तो The Fox Magazine के मुताबिक 13,74 लाख करोड़ रुपए हैं !

JEFF BEZOS ने यह दान जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया है JEFF BEZOS ने इस कॉन्ट्रिब्यूशन के जरिए Bezos Earth Fund को लांच किया यह फंड गैर-लाभकारी है और इसका इस्तेमाल जलवायु संकट से निपटने के लिए किया जाएगा !

CHRONICLE के मुताबिक इस फंड ने अब तक 16 समूह को 57.8 हजार करोड़ रुपए दिए है !

JEFF BEZOS के बाद सबसे ज्यादा दान करने वाले लोगों की बात करें
तो CHRONICLE के मुताबिक NIKE के मालिक फिल नाइट और उनकी पत्नी पेनी ने 2020 को नाइट फाउंडेशन को 6,6 हजार करोड़ रुपए दिए
और University of Oregon को 2,2 हजार करोड़ रुपए दान किए !

HBI कारपोरेशन के फाउंडर फ्रेड क्यूमर और उनकी पत्नी ने missouri university of science and technology को 2,2 हजार करोड रुपए का दान किया !

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने 2020 में 1.8 हजार करोड़ का चौथा सबसे बड़ा दान दीया !

2020 में पांचवा सबसे बड़ा दान home depot के कोफाउंडर आर्थर ब्लैंक ने किया ब्लैंक ने पिछले साल अपने फाउंडेशन के जरिए 1.5 हजार करोड़ का दान किया !

इसके अलावा साल 2020 में भारतीय अरबपतियों के किए गए दान के बारे में बात करें तो इनमें सबसे पहले WIPRO के मालिक Azim Hasham Premji का नाम आता है
Azim Hasham Premji ने 2020 में हर दिन 22 करोड़ रुपए दान किए यानी कि पूरे साल में 7,904 करोड़ का दान दिया है !

वही HCL Enterprise के मालिक शिव नाडर ने 2020 में 795 करोड़ पर का दान दिया है !

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 458 करोड रुपए का दान किया है !

इसके अलावा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा दान टाटा संस ने दिया है टाटा संस ने 1500 करोड़ रुपए का दान दिया है !

टाटा संस के बाद Azim Hasham Premji ने 1125 करोड़ रुपए का दान दिया है

और मुकेश अंबानी ने 510 करोड रुपए का दान दिया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments