Sunday, May 12, 2024
HomeWorldजैफ बेजॉस इस साल ले जाएंगे अंतरिक्ष की सैर पर

जैफ बेजॉस इस साल ले जाएंगे अंतरिक्ष की सैर पर

कई साल से रिसर्च और डेवलपमेंट में लगी अमेजॉन के मालिक जैफ बेजॉस के निजी स्पेस कंपनी blue origin अप्रैल में अपने पहले यात्री को आंतरिक की सैर पर ले जाने के लिए बिल्कुल तैयार है !

वह अपने एयरक्राफ्ट new shepard फ्यूचर स्पेस टूरिज्म रॉकेट से सैलानियों को अंतरिक्ष में ले जाने से बस कुछ ही कदम दूर है !

कंपनी ने गुरुवार को new shepard का 14वी सफल परीक्षण किया वहां इसे लांच और लैंड कराने में कामयाब रही इसे NS-14 नाम दिया गया था !

NS-14 मिशन में क्रू कैप्सूल मैं कई अपग्रेड सिस्टम यूज किए गए इसमें अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन कंट्रोल से बात करने के लिए पुश टू टॉक सिस्टम हर सीट पर क्रू अलर्ट ,सिस्टम कैप्सूल, शोर काम करने के लिए कुशन लाइनिंग एयर कंडीशन और  हुमिडीटी कंट्रोल करने वाले सिस्टम शामिल है !

 new shepard पूरी तरह एक ऑटोनॉमस सिस्टम है इस परीक्षण में रॉकेट के अंदर  लोड रखकर उड़ाया गया कैप्सूल ने धरती  पर लौटने से पहले 10 मिनट जीरो ग्रेविटी में 10 मिनट बताएं !

रॉकेट के ऊपरी हिस्से में छह अंतरिक्ष यात्री को ले जाने कैप्सूल बनाया गया है सूत्रों के मुताबिक new shepard के अगले फ्लाइट 6 सप्ताह बाद यानी फरवरी के अंत तक होगी !

इसके 6 सप्ताह बाद यानी अप्रैल 2021 में ब्लू क्रू के साथ लाइट को अंतरिक्ष में भेजने का ओरिजिन का लक्ष्य है  !

अगली टेस्ट फ्लाइट ns-15 के साथ लोडिंग अनलोडिंग का परीक्षण किया जाएगा हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि इस फ्लाइट में ही अप्रैल तक का समय लग सकता है !

जैफ बेजॉस ने स्पेस कंपनी कोरियन की स्थापना साल 2000 मैं की थी इसकी फंडिंग के लिए अपने ऐमेज़ॉन के शेयर भेजते रहते हैं वॉशिंगटन स्थित ब्लू ओरिजन के हेडक्वार्टर  मैं 3500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं  !

जैफ बेजॉस की कंपनी का एलन मस्क की कंपनी के साथ तगड़ा कंपटीशन है वहीं 2020 में स्पेस x इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक इंसान को पहुंचाने वाली पहले निजी कंपनी बन चुकी है वही एलन मस्क हाल ही में  जैफ बेजॉस को पीछे छोड़ कर दुनिया के सबसे अमीर शक्स बने हैं !

एलन मस्क के साथ कंपटीशन के चलते जैफ बेजॉस के लिए अंतरिक्ष में इंसान को ले जाने का यह मिशन काफी मायने रखता है 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments