Monday, May 13, 2024
HomeIndiaअब आपके घर मिनटों में पहुंचेगा LPG सिलेंडर

अब आपके घर मिनटों में पहुंचेगा LPG सिलेंडर

अब आप कहो LPG सिलेंडर मंगाने के लिए इंतजार नहीं करना होगा चंद मिनटों में आपका LPG सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा !

इंडेन नाम से गैस बेचने वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड तत्काल LPG सेवा लांच कर रही है इस सेवा के तहत उपभोक्ता को बुकिंग वाले दिन ही गैस सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी !

इंडेन की तत्काल सेवा 1 फरवरी से शुरू होगी शुरुआत में हर राज्य के एक शहर में शुरू होगी सर्विस !

इस सेवा के तहत बुकिंग करने के बाद 45 मिनट में घर पहुंच जाएगा LPG सिलेंडर केंद्र सरकार के ईज ऑफ लिविंग सिद्धांत और सेवाओं के सुधार के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है !

तत्काल योजना के लिए डीलर्स के मौजूदा डिलीवरी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा संक्रांति फेस्टिवल को देखते हुए ग्रेटर हैदराबाद मैं इस स्कीम को 16 जनवरी से ही लांच कर दिया गया है !

इस सर्विस का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को प्रति डिलीवरी ₹25 का अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज देना होगा !

ग्राहकों को सुबह 8:00 से 2:00 के बीच बुकिंग करानी होगी तभी 45 मिनट में सिलेंडर की डिलीवरी होगी तत्काल एलपीजी सेवा को लेकर IOCL नया मोबाइल एप लांच करेगा !

यह पहला मौका नहीं है जब तक तत्काल गैस सेवा शुरू की जा रही है जुलाई 2010 में Preferred time delivery डिलीवरी स्कीम लॉन्च की गई थी इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक गैस सिलेंडर की डिलीवरी की जाती थी इसके लिए 20 से ₹50 प्रति डिलीवरी की अतिरिक्त फीस भी ली जाति थी कम जानकारी के कारण कई लोग इसका फायदा नहीं ले पाए थे !

बाद में इस स्कीम को बंद करना पड़ा था तत्काल सेवा की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि शहरों में तो एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी ठीक समय पर हो जाती है लेकिन गांव में आज भी एलपीजी की डिलीवरी में 30 दिन तक का समय लग जाता है !

2019 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 36 लाख 62 हजार सिलेंडर में से 5.94 लाख की डिलीवरी 30 दिन देरी से ज्यादा में की गई थी !

1209 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर ने 100 से ज्यादा सिलेंडरों की डिलीवरी में 30 दिन की देरी से की थी !

इसका मतलब साफ है कि तत्काल सेवा का फायदा क्षेत्रों के लोगों को जरूर होगा जहां एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी आज भी समय पर नहीं होती है !

घर में फंक्शन और शादी के मौके पर भी इंडेन की तत्काल सेवा लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments