Monday, May 13, 2024
HomeWorldबर्बादी की ओर बढ़ता व्हाट्सएप

बर्बादी की ओर बढ़ता व्हाट्सएप

दिन भर व्हाट्सएप से जी बहलाने वाले, व्हाट्सएप से बिजनेस डील करने वाले, व्हाट्सएप पर किसी भी तरह का कंटेंट बेखौफ भेजने वाले, अब इसके बॉयकॉट का मन बना लिया है !

व्हाट्सएप के प्रति भारत के लोगों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है व्हाट्सएप अपनी नई पॉलिसी को लेकर कई बार सफाई भी चुका है !

इसके बावजूद भी लोग व्हाट्सएप के विरोध में है community social media platform इस मामले को लेकर भारत में एक सर्वे किया है सर्वे के मुताबिक 24% लोगों ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप को दूसरे प्लेटफार्म पर ले जा रहे हैं !

36% लोगों का कहना है कि वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल कम कर देंगे !

18% लोगों ने कहा है कि वह व्हाट्सएप पर बने रहेंगे जबकि 15% लोगों ने कहा कि हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल बंद कर देंगे !

कंपनी 8 फरवरी से अपनी पॉलिसी लागू करने वाले थे जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया इसके लिए इस पॉलिसी को 15 मई से लागू किया जाएगा यानी कंपनी को यूजर्स को सोचने के लिए 3 महीने का समय दिया है !

दुनिया भर में व्हाट्सएप के करीब 200 करोड़ से ज्यादा यूजर से जिसमें 40 करोड़ भारतीय यूजर्स है !

व्हाट्सएप पर नहीं प्राइवेसी पॉलिसी पर बवाल के बाद इसके यूजर्स मैं लगातार कमी आ रही है व्हाट्सएप की डाउनलोडिंग में 35% कमी आई है !

1 से 5 जनवरी के बीच 20 लाख डाउनलोडिंग कम हो गए 6 से 10 जनवरी के बीच 30 लाख डाउनलोड कम हुए !

1 से 5 जनवरी के बीच 24 हजार भारतीयों ने signal ऐप डाउनलोड किया !

6 से 10 जनवरी के बीच 15 लाख भारतीयों ने सिंगल ऐप डाउनलोड किया है !

1 से 5 जनवरी के बीच तेरा लाख भारतीयों ने टेलीग्राम एप डाउनलोड किया !

6 से 10 जनवरी के बीच 15 लाख भारतीयों ने टेलीग्राम में अकाउंट किया !

इन आंकड़ों से साबित होता है कि भारत मैं व्हाट्सएप के खिलाफ नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है इसका नुकसान आने वाले समय में व्हाट्सएप के रेवेन्यू पर भी पड़ना तय है !

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर को प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने का मैसेज भेजा था नई पॉलिसी के तहत व्हाट्सएप अपने यूजर्स का डाटा फेसबुक और इंस्टाग्राम शेयर करेगा और व्हाट्सएप इस्तेमाल करते रहने के लिए इस पॉलिसी को एग्री करना ही होगा इसके अलावा यूजर्स के पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है लेकिन यह पॉलिसी यूजर्स को पसंद नहीं आई !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments