Wednesday, May 1, 2024
HomeIndiaएक ऐसा शहर जहां ना तो कार होगी और ना ही सड़क

एक ऐसा शहर जहां ना तो कार होगी और ना ही सड़क

क्या आपने कभी ऐसा शहर देखा है जहांना तो सड़क हैं और ना ही कार लेकिन नए जमाने के शहर कुछ ऐसे ही होंगे सऊदी अरब ने इसकी पहल भी कर दी है सऊदी अरब NEOM PROJECT के तहत जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला शहर बनाने का एलान किया है !

कार्बन उत्सर्जन से मतलब है कि हां प्रदूषण का नामोनिशान नहीं होगा यह शहर 170 किलोमीटर के दायरे में फैला होगा !

इसका नाम द लाइन होगा इस प्रोजेक्ट पर करीब 36 क्लॉक करोड़ खर्च होंगे सऊदी अब तक दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश रहा है लेकिन अब सलमान देश की इकोनॉमी में विविधता लाने की कोशिश कर रहे हैं !

ताकि भविष्य में सऊदी की स्थिति अच्छी बनी रहे क्योंकि सऊदी सरकार को समझ में आ गया है कि आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक और सोलर एनर्जी का होगा !

सऊदी सरकार के ही मुताबिक नीओम शहर में लोग पैदल चलेंगे आने जाने के लिए सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल होगा !

यह प्रकृति के किनारे बताया जाएगा इस शहर में करीब 10 लाख लोगों को बसाया जाएगा !

2030 तक इस शहर में 3.8 लाख रोजगार पैदा होंगे इसमें स्कूल स्वास्थ्य केंद्र और चारों और हरियाली जैसे सुविधा होंगी !

सऊदी अरब नीओम प्रोजेक्ट को इंसानियत के लिए क्रांति माना जा रहा है इस शहर का निर्माण अगले 1 से 2 महीने मैं शुरू हो जाएगा ऐसा नहीं होगा कि शहर में ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं होगा या 100% क्लीन एनर्जी पर आधारित ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा !

जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चलाए जाएंगे इस आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की मदद से पूरे शहर के चक्कर सिर्फ 20 मिनट में लगाए जा सकेंगे !

यानी यह अल्ट्रा हाईटेक ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा सऊदी अरब के इस शहर को दुनिया का सबसे आधुनिक शहर माना जा रहा है !

आने वाले समय में हो सकता है की पूरी दुनिया में ऐसे शहर बसाए जाएंगे इंसानों के जीवन को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments