Wednesday, May 1, 2024
HomeTelecomVoda-idea बनी नंबर-1

Voda-idea बनी नंबर-1

Telecom Regulatory Authority of India ने वॉइस से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी कर दि है रिपोर्ट में Voda-idea ने jio और airtel से आगे पढ़ते हुए अपने ग्राहकों बेहतरीन वॉइस क्वालिटी दि है !

दिसंबर 2020 में Voda-idea की कॉल क्वालिटी बेहतरीन रही Voda और idea ने कॉल क्वॉलिटी के मामले में नवंबर में भी रिलायंस jio और airtel को पीछे छोड़ दिया था, ऑपरेटर को कंपनी ने दिसंबर मैं 4.9 की वॉइस क्वालिटी रेटिंग दी है !

TRAI ने अपने पोर्टल पर इस डाटा को अपडेट किया है TRAI के डाटा के मुताबिक दिसंबर में idea को मिली एवरेज 4.9 इनडोर और आउटडोर कॉल क्वालिटी रेटिंग मिली है, ऑपरेटर को दिसंबर में 97.59% की सेटिस्फेक्ट्री रेटिंग मिली है !

वहीं नवंबर में आइडिया को मिली एवरेज 4.9 और 4.8 इनडोर और आउटडोर कॉल क्वालिटी रेटिंग मिली है !

दिसंबर में Voda को मिली एवरेज 4.3 वॉइस क्वालिटी रेटिंग मिली दिसंबर में वोडाफोन को 87.68% की सेटिस्फेक्ट्री रेटिंग मिली थी
वही इनडोर कॉल क्वालिटी रेटिंग 4.4 और एवरेज आउटडोर कॉल क्वालिटी रेटिंग 3.6 मिली पिछले महीने में Voda को 4.6 औसतन वॉइस क्वालिटी मिली थी

आपको बता दें कि अब Voda-idea भारत में मिलकर VI ब्रांड के तहत बिजनेस कर रहे हैं जाहिर है TRAI कि यह रिपोर्ट idea के लिए एक अच्छी खबर है !

तो वही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी reliance jio को दिसंबर में 3.9 की औसतन वॉइस क्वालिटी रेटिंग मिली पिछले महीने ऑपरेटर को 77.81% की सेटिस्फेक्ट्री रेटिंग मिली !

दूसरी तरफ BSNL को दिसंबर में औसतन 3.9 की औसतन वॉइस क्वालिटी रेटिंग मिली पिछले महीने यह 4.1 थी ऑपरेटर ने दिसंबर में 3.8 एवरेज इनडोर कॉल क्वॉलिटी रेटिंग आउटडोर कॉल क्वालिटी रेटिंग 4.3 दर्ज की
BSNL को महीने में 76.58% की सेटिस्फेक्ट्री रेटिंग मिली !

दिसंबर में airtel की वॉइस कॉल क्वालिटी रेटिंग में भी गिरावट दर्ज की गई TRAI के डाटा के मुताबिक ऑपरेटर ने दिसंबर में 3.1 की रेटिंग दर्ज की है
जो कि नवंबर में 3.8 थी भारत के सबसे बड़े दूसरे वायरलेस ऑपरेटर ने महीने में 59.46% की सेटिस्फेक्ट्री रेटिंग की है जबकि नवंबर में यही रेटिंग 75.21% थी !

सिर्फ कॉल क्वालिटी मैं ही नहीं reliance jio का प्रदर्शन नए यूजर्स को जोड़ने के मामले में भी कमजोर होता जा रहा है एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ था की airtel ने रिलायंस जिओ से दोगुने ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं !

सितंबर में airtel ने जहां 38 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़े वहीं reliance jio ने फिर से 15 लाख कस्टमर जोड़ें है मतलब साफ है कि जिस रफ्तार से JIO ने अपने यूजर जोड़ें थे वह रफ्तार अब धीमी होती जा रही है अब JIO के यूजर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की ओर जा रहे हैं

जो JIO के लिए वाकई में चिंता की बात है तो एक बार फिर Voda-idea JIO और airtel को मात देकर ग्राहकों पर अपना विश्वास बनाने में कामयाब हो रही है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments