Thursday, May 2, 2024
HomeAutomobileनए अवतार में आ रही है टाटा सफारी

नए अवतार में आ रही है टाटा सफारी

टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा पॉपुलर SUV माने जाने वाली टाटा सफारी हर दशक में खुद को नया अवतार में पेश किया है !

टाटा की इस कार को हर दशक में लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया है और अब 21वी सदी के तीसरे दशक यानी साल 2021 में टाटा की सफारी एक नए अवतार में वापस आ रही है कंपनी ने इसको नाम दीया है tata gravitas

टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग सेवन सीटर SUV tata gravitas को टाटा सफारी का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल बताते हुए रिवील क्या है और यह धासु SUV अगले कुछ दिनों में भारत में लॉन्च हो जाएगी !

tata gravitas के लांच का लंबे समय का इंतजार हो रहा है कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो में tata gravitas को दुनिया के सामने रखा था जल्द ही tata gravitas की बुकिंग शुरू होगी !

न्यू टाटा सफारी माने जाने वाली tata gravitas के बारे में कंपनी का दावा है कि फुल साइज SUV इंटीरियर डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ ही प्रोफॉर्मेंस के मामले में भी जबरदस्त है और कंपनी ने इसे लेटेस्ट OMEGA ARC PLATFORM पर डेवलप किया है

जिस पर range rover जैसी कारे डेवलप की जाती है माना जा रहा है कि यह SUV टाटा मोटर्स की सबसे महंगी SUV होगी !

फिलहाल TATA harrier कंपनी की सबसे महंगी SUV है जिसके टॉप वैरियंट की कीमत 20 लाख से ज्यादा है !

tata gravitas की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई TATA harrier से ज्यादा होगी हालांकि डिजाइन के मामले में कुछ हद तक दोनों कारें मिलती-जुलती होगी !

जहां तक कार की ताकत की बात करें इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा होगा जो कि 170bhp का पावर और 350nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है tata gravitas को 6-speed मैन्युअल और 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लांच किया जाएगा !

tata gravitas के फीचर की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 8.8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा साथ ही इसमें ऑटोमेटिक AC JBL साउंड सिस्टम पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइविंग सीट,एयर बैग्स ,क्लाइमेट कंट्रोल,और क्रूज कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे !

कंपनी tata gravitas को 6 और 7 सीटर ऑफर भी लॉन्च करेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments