Saturday, May 11, 2024
HomeWorldअब दुनिया भर में उड़ेंगे amazon के प्लेन

अब दुनिया भर में उड़ेंगे amazon के प्लेन

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी amazon अपने डिलीवरी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है !

कंपनी अपने खरीदारों के पास जल्द से जल्द आर्डर पहुंचाने के लिए एक बड़ा काम करने जा रही है कंपनी ने आर्डर को जल्द पूरा करने के लिए अपने खुद के जेट खरीद डाले हैं !

जानकारी के अनुसार आर्डर को जल्द पहुंचाने के लिए कंपनी ने 11 प्लेन खरीदे हैं यह ई-कॉमर्स कंपनी ने जेट डेल्टा और वेस्टजेट एयरलाइंस से खरीदे हैं !

amazon से मिली जानकारी के मुताबिक यह पहली बार है जब कंपनी ने अपनी डिलीवरी नेटवर्क के लिए खरीदारी की है इससे पहले amazon पिछले कुछ वर्षों से प्लेन लीज पर लेता रहा है लीज पर लिए हुए और खरीदे गए एयरक्राफ्ट के जरिए amazon अपने सभी ऑपरेटर को बेहतर तरीके से प्रबंधन कर सकेगी !

हालांकि amazon इन प् प्लेन को खरीदने के लिए कितना भुगतान किया है इस पर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है !

दरअसल अपने खुद के प्लेन खरीदने के फैसले के पीछे amazon की मंशा है कि वह अपने ई-कॉमर्स साइट के दिए गए आर्डर की डिलीवरी को वह खुद पहुंचाएं !

कंपनी का फोकस है कि वे अमेरिकी पोस्ट सर्विसेज या अन्य कोरियर की सेवाएं ना लेकर खुद की डिलीवरी की व्यवस्था करें !

प्लेन के फ्लैट के अलावा कंपनी ने एयरपोर्ट पर कुछ पैकेज-सॉटिंग हब्र्स भी बनवाए हैं और एयरपोर्ट के नजदीक में वेयरहाउस भी खोले हैं !

जानकारी के अनुसार amazon में जो 11 प्लेंस खरीदे हैं वै सभी boeing 767-300s है आमतौर पर इन प्लेन का इस्तेमाल यात्रियों को लाने या ले जाने के लिए किया जाता है लेकिन आप इनमें कार्गो को रखने के लिए उपयुक्त बदलाव किए जाएंगे !

बता दे amazon दो कंपनियों से जेट खरीद रही है इनमें वेस्टेजेट से चार जेट प्लेन खरीदे जा रहे जो इसी साल 2021 में amazon के फ्लीट में शामिल हो जाएंगे इसके अलावा amazon सात जेट डेल्टा से खरीद रहे हैं जो अगले साल 2022 में कंपनी को मिलेंगे !

इन जेट की खरीदारी के बाद amazon की फ्लीट मैं 2022 तक लीज पर लिए गए प्लेंस को मिलाकर कुल 85 जहाज शामिल हो जाएंगे और फिर amazon दुनिया भर में फैले अपने ग्राहकों को और जल्दी डिलीवरी पहुंचा सकेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments