Saturday, May 11, 2024
HomeEconomyबेहद अलग होगा इस बार का बजट

बेहद अलग होगा इस बार का बजट

देश के आम बजट को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी !

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो सकता है संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति CCPA बजट सत्र बुलाने की सिफारिश की है तो वही प्रधानमंत्री ने भी बजट के लिए कमर कस ली है और तैयारियों में जुट गए !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रमुख अर्थशास्त्रीय और सेक्टररोल एक्सपर्ट के साथ शुक्रवार को एक बैठक करने जा रहे हैं इस बैठक का आयोजन Niti Aayog करेगा जो कि वर्चुअल होगा इसमें पीएम मोदी के साथ साथ niti aayog के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार और CEO अमिताभ कांत शामिल होंगे ! 

माना जा रहा कि आने वाले बजट का फोकस ग्रोथ पर होगा इससे पहले RBI ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए GDP मैं 7.5 गिरावट का अनुमान दिया !

तो वही IMF ने 10.3% और वर्ल्ड बैंक ने 9.6% की गिरावट का अनुमान दीया हालां कि सितंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर सुधरी थी कंज्यूमर डिमांड सुधरने से दूसरी तिमाही में GDP  मैं 7.5% की गिरावट दर्ज की गई थी जो की पहली तिमाही में रिकॉर्ड 23.9% फिसल गई थी !

सरकार  का दावा है कि इकोनामी में V-शेप रिकवरी हो रही है तो वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले की जाने वाली बजट पुट चर्चा में उद्योग जगत के अलग-अलग सेक्टर से बातचीत की !

वित्त मंत्री ने बजट 2021-22 को लेकर बात की Infrastructure, एनर्जी और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ सलाह मशवरा पूरा कर लिया है !

वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि इस बार का बजट अलग रहने वाला है उन्होंने कहा कि पिछले करीब 100 वर्षों के मुकाबले इस साल का बजट अलग होगा सरकार चुनौती के हिसाब से बजट की तैयारी में है कोरोना संकट की वजह से बजट में अपनी नई रणनीति भी पेश कर सकती हैं !

वित्त मंत्री ने हाल ही में कहा था कि आने वाले बजट में infrastructureपर सरकारी खर्चे को बनाए रखने जोर दिया जाएगा जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई गुना इसका असर देखने को मिलता है !

उन्होंने कहा था कि सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था टिकाऊ रिकवरी देखने को मिलेगी हालांकि सरकार अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम एलान कोरोना काल में पहले ही कर चुकी है !

उद्योग जगत को राहत देने की बात हो या फिर किसानों के लिए बड़े एलान सरकार अपना पिटारा पहले ही खोल चुकी है अब देखना होगा कि वित्तमंत्री के बजट पिटारे में आम आदमी के लिए और क्या राहत मिलेगी !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments