Friday, May 3, 2024
HomeEmploymentGoogle ने लिया यह बड़ा फैसला

Google ने लिया यह बड़ा फैसला

Google एक ऐसा नाम जो हर समस्या का समाधान 1 सेकंड में कर देता है कहीं कोई शंका हो या फिर कुछ नया सीखना हो तो सबसे पहले दिमाग में Google का ही ख्याल आता है !

लेकिन अगर इस कंपनी के कर्मचारियों को कोई समस्या हो तो वह किसके पास जाए यह सवाल लंबे समय से बना हुआ था लेकिन अब इसका समाधान मिल गया है !

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google के कर्मचारियों ने अब अपनी एक यूनियन बनाई है जिसमें 225 से भी ज्यादा कर्मचारी शामिल है यूनियन का नाम अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन रखा गया और पिछले महीने उन्होंने अपने नेताओं का भी चुनाव किया इस यूनियन के चुने हुए नेताओं ने कहा कि उनका मकसद यह सुनिश्चित करना है की सदस्य उचित सैलरी पर काम करें !

कंपनी में इनका शोषण ना हो इनके साथ बदले की भावना के साथ काम ना किया जाए और कर्मचारी भेदभाव के डर के बिना फ्री होकर काम कर सके !

वही Google ने कहा है कि हमारे कर्मचारियों के संरक्षित श्रम अधिकार है और हम उसका सम्मान करते हैं लेकिन जैसा कि हम हमेशा से करते आए हैं हम आगे भी अपने कर्मचारियों के साथ सीधे संपर्क में रहेंगे और बात करते रहेंगे !

Google में किसी यूनियन का बनना काफी अहम बात है टेक इंडस्ट्री के लिए यह एक नई परंपरा है Google में करीब 260000 कर्मचारी परमानेंट या कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं !

इनमें से 225 यूनियन जरूर एक बहुत छोटी लेकिन एक नई शुरुआत माना जा रहा है वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह टॉप लीडरशिप के साथ कर्मचारियों के तनाव को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर सकती है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments