Thursday, May 2, 2024
HomeEmploymentसरकार की यह कदम जो देंगे करोड़ों का फायदा

सरकार की यह कदम जो देंगे करोड़ों का फायदा

सरकार लगातार लोगों को सुरक्षित और बेहतर भविष्य देने के लिए काम कर रही है !
फिलहाल सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान चला रही है ऐसे में सरकार ने एक प्लान बनाया है !

जो अगले साल 1 अप्रैल से लागू सकता है इस योजना के जरिए 40 करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा दरअसल केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी प्रोविडेंट फंड provident fund का फायदा देना चाहती है !

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन [ EPFO ]को जल्द से जल्द इस प्लान को लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है !

इस प्लान को लागू करने से सरकार को शुरुआत में 1,584 करोड़ का खर्च आएगा सरकार की इस योजना का फायदा ऐसे लोगों को होगा जिनको अभी तक provident fund का फायदा नहीं मिलता है !

यह योजना 1 अक्टूबर 2020 से लेकर 30 जून 2021 के बीच नौकरी ज्वाइन करने वालों के लिए है वही 2020 से 2023 तक पूरी योजना अवधि के दौरान सरकार को 22,810 करोड़ का खर्च आएगा !

वह लोग दुकानों या फिर किसी ऐसे प्रतिष्ठान में काम करते हैं जो PF के दायरे में नहीं आते हैं इनको भविष्य निधि और ग्रेच्युटी जैसे फायदे भी नहीं मिल पाते हैं आत्म निर्भर रोजगार योजना के तहत नई नियुक्ति करने वाले कर्मचारी को सब्सिडी दी जाएगी !
यह सब्सिडी कंपनियों और कर्मचारियों के जरिए 2 साल के लिए किए गए रिटायरमेंट फंड कंट्रीब्यूशन यानी कि EPFO को कवर करने के लिए होगी

PF मैं कर्मचारी 12% योगदान और कंपनियां 12% योगदान यानी कुल 24% कंट्रीब्यूशन करती है इतनी सब्सिडी सरकार 2 साल के लिए कंपनियों को देगी !
सरकार 1000 लोगों को नए रोजगार देने वाली कंपनियों को दोनों की तरफ से PF अंशदान का भुगतान करेगी ! वही 1000 से ज्यादा लोगों को नए रोजगार देने वाली कंपनियों को हर कर्मचारी के 12% कंट्रीब्यूशन का 2 साल का भुगतान करेगी !

इसे कंपनियों कोरोना काल में नौकरी देने के लिए प्रेरणा मिलेगी और उन पर PF का बोझ भी कम होगा !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments