Friday, May 10, 2024
HomeTechnology1st जनवरी से बदल जाएगी TECH की दुनिया

1st जनवरी से बदल जाएगी TECH की दुनिया

2021 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है 2020 खत्म तो हो जाएगा पर 2021 के साथ बहुत सारे नियम आने वाले हैं और यह सारी चीजें जनवरी से ही बदलने वाली है और बहुत सी चीजें महंगी होने वाली है और क्या-क्या महंगी होने वाली है वह हम आपको बताएंगे

सबसे पहले UPI पेमेंट जो आप थर्ड पार्टी एप्स के जरिए करते हैं जैसे कि google pay , amozon pay , phonepay तो UPI पेमेंट 1 जनवरी से और महंगी होने वाली है यदि आप थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें एक चार्ज लगने वाला है

ऑटोमोबाइल कंपनी जो है मारुति . महिंद्रा इन्होंने पहले ही अनाउंस कर दिया है इनकी जो कारों की कीमत है वह बढ़ने वाली है और अब MG और
Renault ने भी यह अनाउंसमेंट कर दी है और यह भी लगता है कि बाकी कंपनियों की गाड़ियां भी आने वाले समय में महंगी होने वाली है

जब आप टोल नाके से निकलोगे तो आपकी गाड़ी पर फास्ट टैग का टैग लगा होना चाहिए टोल ट्रैक पर टैक्स भरते हैं वह अब ऑटोमैटेड होने वाला है यानी अब आपको खिड़की खोल के पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी !
1 जनवरी 2021 से यह कंपलसरी हो गया है कि आपकी गाड़ी में FASTag का स्टीकर लगा होना चाहिए !
FASTag को आपके PayTM से लिंक करना पड़ेगा और यह स्टीकर आपकी गाड़ी में लगेगा और आपको बिना पैसे दिए जा सकेंगे यह पेमेंट सीधा आपके पेटीएम से पैसे काट लिए जाएगा

अल्युमिनियम कॉपर और स्टील यह तीन चीजें और महंगी हो रही है !
इसका सीधा असर आपके फ्रिज, टीवी,वॉशिंग मशीन आदि की कीमतों पर पड़ेगा इनकी कीमत 10% बढ़ा दी जाएगी

1 जनवरी के बाद लैंडलाइन से किसी के भी मोबाइल पर फोन करोगे तो आपको मोबाइल नंबर से पहले 0 डायल करना पड़ेगा !

और 1 जनवरी 2021 से बहुत सारे मोबाइल में व्हाट्सएप नहीं चलेगा बहुत से IOS और एंड्राइड जो पुराने हो चुके हैं वह अब व्हाट्सएप को सपोर्ट नहीं करेंगे !
यानी आप एंड्रॉयड और IOS के पुराने वर्जन यूज कर रहे हैं !
वह 1 जनवरी से व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे तो अगर आप IOS~9 या उससे पुराना कोई वर्जन यूज कर रहे हो !
एंड्राइड 4.0.3 या उससे पुराना कोई वर्जन यूज कर रहे हो तो अब आप आपके मोबाइल में व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments