Tuesday, May 14, 2024
HomeIndiaइस आईडी कार्ड के बिना नहीं मिलेगी वैक्सीन

इस आईडी कार्ड के बिना नहीं मिलेगी वैक्सीन

नया साल लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है पिछले साल यानी 2020 में कोरोना की वजह से लोगों ने बहुत सी मुसीबतों का सामना किया है !

लेकिन अब 2021 में drug controller general of India ने भारत में दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है !

इनमें से एक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और दूसरी oxford astrazeneca की कोविडशील्ड है !
इस मंजूरी के बाद देश में जल्द ही कोविड-19 वैक्सीनेशन बड़े पैमाने पर शुरू होगा इसके लिए सरकार ने भी जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं!

स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर के 116 जिलों मैं 259 केंद्र पर ट्राई रन शुरू कर चुका है जिससे करोना वैक्सीनेशन को लेकर लॉजिस्टिक गतिविधियों में लोव पोल का पता चल सके !

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन का कहना है कि पहले चरण में सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले लोगों को वैक्सिंग फ्री में दी जाएगी !
पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर समेत कई अन्य लोगों को टीका लगेगा !
जुलाई तक 27 करोड अन्य लोगों को भी टीके लगाए जाएंगे जिनकी सूची तैयार की जा रही है !

कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होने के साथ ही लोगों के मन में कई सवाल भी जन्म ले चुके हैं जैसे वैक्सीन का डोज लेने के लिए नागरिकों को किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कौनसे डॉक्यूमेंट दिखा कर डोज ले सकते हैं !

Driving license, PAN card, Voter id card, Aadhar card, MGNREGA job card, health insurance smart card, passbook, passport, पेंशन डॉक्यूमेंट, सर्विस आईडी कार्ड इनमें से किसी भी डोकोमेंट इस सहायता से आप वैसे नेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं !

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि फोटो आईडी रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ वैक्सीनेशन लगाने वाली जगह पर भी लाभार्थी का वेरिफिकेशन किया जाएगा आपको बता दें कि उपलब्धक्ता के आधार पर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी खुराक दी जा सकती है !
मंत्रालय का कहना है कि सरकार सबसे ज्यादा जोखिम वाले समूह को प्राथमिकता दे रही है 28 दिन के अंतराल पर टीके की दो खुराक लेने की जरूरत होगी !
कैंसर, शुगर, हाइपरटेंशन के मरीज भी कोविड-19 का टीका ले सकते हैं !

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर हुए लाभार्थी को ट्रैक करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म कोविड-19 वैक्सीनेशन इंटेलिजेंस नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा !

सरकार जल्द ही co-win प्लेटफार्म को ला रही है नागरिकों को co-win वेबसाइट या एप पर रजिस्टर करना होगा इसके लिए फोटो आईडी और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे !

वैक्सीनेशन वाली जगह पर तुरंत कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा वहां सिर्फ पहले से रजिस्ट्रेश लाभार्थी को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिंग लगाई जाएगी !

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद पात्र लाभार्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए तारीख और समय कि सूचना दी जाएगी !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments