Wednesday, May 1, 2024
HomeTechnologyगूगल ने किया इन एप्स को बेन

गूगल ने किया इन एप्स को बेन

डिजिटल इंडिया की और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन तेजी से बढ़ते इन कदमों के साथ ही कई तरह के डिजिटल फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं !

पिछले कुछ समय से लोन एप से जुड़े फ्रॉड के मामले तेजी से देखने को मिल रहे हैं ऐसे एप्स पर गूगल इंडिया ने सख्त रूप अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है !

गूगल ने लोकल कानून और नियमों का पालन नहीं करने वाले लोन एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है !

यह बातें तब सामने आई थी जब लगभग 10 लोन एप्स को यूजर को फ्लैग करना शुरू किया इन एप्स को लाखों बार प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है !

इन सभी लोन एप्स ने गूगल के लोन चुकाने से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है !

गूगल इंडिया की एंड्राइड सिक्योरिटी और प्राइवेसी वाइस प्रेसिडेंट ने फ्लैग लिख कर इनके बारे में जानकारी देते हुए गूगल ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों पर्सनल ऐप को रिव्यू किया है !

इनमें सरकारी एजेंसी और यूजर्स द्वारा फ्लैग किए गए एप्स भी थे !

यह वह ऐप्स है जो यूजर सेफ्टी पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे इन्हें तुरंत प्ले स्टोर से हटा दिया गया !

इसके अलावा लोन एप्स के डेवलपर्स से लोकल लॉ और रेगुलेशन का पालन करने से जुड़े सबूत पेश करने को कहा !

गूगल ने भविष्य में भी ऐप को रिव्यू करने की बात कही है आप बता दें कि जीन पर कार्रवाई हो गई है वह यूजर्स को लोन चुकाने के लिए 60 या उससे भी कम दिनों का समय देते थे !

stuCred नाम के एक ऐप को हटाने के बाद 7 जनवरी को इसे प्ले स्टोर पर वापस लाया गया !

क्योंकि इसने लोन रीपेमेंट समय को 30 दिन और बढ़ा दिया था राइटर्स के मुताबिक कम से कम 6 और ऐसे ऐप हैं जो लोन चुकाने के लिए बहुत कम समय देते हैं !

इसमें से कई ऐप ऐसे भी हैं जो 7 दिन से भी कम समय देते हैं कुछ ऐसे लोन एप्स भी हैं जो ₹10 हजार जैसे छोटी रकम लेने पर यूजर से 2 हजार तक का प्रोसेसिंग फी लेते हैं !

इतना ही नहीं यह ऐप पैसे चुकाने के लिए 30 दिन का टाइम देते हैंजिस पर 60% तक का ब्याज लगता है !

वहीं भारतीय बैंक लोन पर 10% से 20% तक का सालाना ब्याज लेती है इसके साथ ही लोन चुकाने के लिए बैंक कभी भी 1 साल से कम का समय नहीं देते हैं !

जबकि गूगल उन्हें एप्स को गूगल प्ले स्टोर पर रहने की अनुमति देता है जिनके लोन चुकाने का समय 60 दिन से ज्यादा है !

आपको बता दें कि हैदराबाद तेलंगाना पुलिस ने गूगल को इन संदिग्ध इंस्टेंट लोन को लेकर सवाल पूछा था जिस पर गूगल का कहना है कि पर्सनल लोन एप्स पर हाल ही मैं उनका ध्यान गया है !

सूत्रों के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टेंट लोन एप को एक्टिव रहने के लिए NBFC/RBI के अप्रूव किए गए कागज दिखाने होंगे !

जिसके लिए 5 दिन का समय दिया गया है इसके अलावा गूगल इंडिया ने डेवलपर से कहा है कि वह यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को ध्यान में रखकर सिर्फ इतनी ही परमिशन ले जितनी उन्हें सेवाएं देने के लिए जरूरी हो !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments