Thursday, May 2, 2024
HomeAutomobileटेस्ला भारत में ला रही है ये शानदार कार

टेस्ला भारत में ला रही है ये शानदार कार

आखिरकार लंबे इंतजार टेस्ला के कदम भारत में पढ़ने जा रहे हैं अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अपनी कारों की डिलीवरी 2021 से  शुरू कर सकती है !

इसके लिए कंपनी अगले महीने यानी जनवरी से बुकिंग शुरू कर सकती है कंपनी अपने लेवल सेडान मॉडल 3 के जरिए भारत में कदम रखेगी !

भारत में इसमें इसकी अनुमानित कीमत 55 से 60 लाख हो सकती है इसकी प्री बुकिंग $1000 यानी करीब ₹73000 से होगी !

अभी भी यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है इस कार को 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है !

टेस्ला के CEO Elon Musk लंबे वक्त से अपनी इलेक्ट्रिक कार भारत में लाने की सोच रहे थे करीब 3 महीने पहले Elon Musk ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि हम अगले साल पक्का टेस्ला को भारत लाएंगे !

Elon Musk ने सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए टेस्ला के भारत आने की जानकारी दी थी !

कंपनी मॉडल 3 किसी डीलर के बजाय खुद ही करेगी मॉडल 3 टेस्ला की अब तक की सबसे सस्ती  कार है यह 2017 में रोलआउट हुई थी !

यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर उभरी है भारत में यह पूरी तरह से बिल्ट होकर आयात की जाएगी !

यह कार सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाती है एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 500 किलोमीटर तक का सफर तय करती हैइसकी टॉप स्पीड 162 MILE/Hr है !

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी लगाने पर विचार कर रही है टेस्ला कर्नाटक के बेंगलुरु में रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी लगाने की संभावनाएं तलाश रही है !

टेस्ला और दूसरी इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चर के लिए कर्नाटक ने नई EV पॉलिसी पेश की है आपको बता दे भारत में टेस्ला आने के बाद इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में जबरदस्त क्रांति आएगी क्योंकि भारतीय कंपनी टाटा हुंडई और महिंद्रा ने भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है !

जैसे इन कार कंपनियों के बीच होने वाले कॉम्पिटिशन से लोगों को बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार के ऑप्शन उपलब्ध होंगे !

इसके अलावा टेस्ला अपनी मॉडल 3 कार की लॉन्चिंग के साथ भारत में अपनी कारों के उत्पादन के लिए प्लांट लगाने की भी घोषणा कर सकते हैं !

इसके लिए  टेस्ला कि महाराष्ट्र और केरल राज्य सरकार से बातचीत चल रही है टेस्ला के इस फैसले से भारत में कार के निर्माण में तेजी आएगी साथ ही सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना को सफलता मिलेगी !

तो अगर आप भी टेस्ला की शानदार कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो नए साल में बहुत ही कम कीमत पर टेस्ला कि इस कार की प्री बुकिंग करा सकते हैं !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments