Thursday, May 2, 2024
HomeAutomobileAston Martin दुनिया की सबसे पावरफुल कार

Aston Martin दुनिया की सबसे पावरफुल कार

यह कार रॉकेट के रफ्तार से दौड़ती है इस कार के आगे दुनिया की सभी स्पोर्ट्स कार फेल है कंफर्ट सेफ्टी और लग्जरी के मामले इस कार का कोई जवाब नहीं है !

4 से 5 सेकंड में यह कार 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है यह Aston Martin की पहली SUV aston martin dbx है अभी तक aston martin स्पोर्ट्स कार बनाने के मामले में जाना जाता था !

जेम्स बॉन्ड की भी यह पसंदीदा कार है इस कार को बनाने के लिए कंपनी ने एक नई फैक्ट्री लगाई है साइज के हिसाब से देखें तो dbx काफी बड़ी है लेकिन डिजाइन बहुत ज्यादा आकर्षक है !

कंपनी के सिग्नेचर डिजाइन इसमें इस्तेमाल किया गया है इसका ग्रिल काफी बड़ा है लेकिन यह अच्छा लग रहा है !

Dbx मैं 4 लीटर twin turbocharged v8 engine है जो 550PS और 700NM का टार्क जनरेट करता है !

इसमें नाइट स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स ऑल वेल ड्राइविंग सिस्टम बेहद ताकतवर यह SUV महज 4.5 सेकंड में यह कार 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है !

जब किसकी टॉप स्पीड 291 किलोमीटर प्रति घंटा है !

कार के साइड बड़े होने से इंटीरियर भी एक चैलेंज रहा उसके फ्रेमलेस दरवाजे खुलते ही एक शानदार केबिन दिखता है पीछे की सीटें बेहद आरामदायक है !

अकाउंट में इंटीरियर यही कारण है कि आप करोड़ों का भुगतान कर रहे हैं इसके इंटीरियर में लकड़ी चमड़े मेटल और कांच का इस्तेमाल किया गया है !

पूरी तरीके से इंटीरियर को कंपनी ने हाथ से बनाया है स्पीकर ग्रिल में भी लेदर का दिया गया है बीच में 12.3 इंच और केबिन में 10.25 इंच की टचस्क्रीन भी मिलती है !

बेसिक फीचर के साथ साथ बेहतरीन सनरूफ 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और 64 AMBIANCE लाइटिंग जैसे चीजें दी गई है !

इसके साथ ही 22 इंच का व्हीलबेस भी दिया गया है !

aston martin dbx को भारत में 3 करोड़ 80 लाख रुपए के बेस्ट प्राइस पर लॉन्च किया है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments