Sunday, April 28, 2024
HomeTourismइंडियन रेलवे में ऐसा कभी नहीं हुआ | Special Train to Kevadia

इंडियन रेलवे में ऐसा कभी नहीं हुआ | Special Train to Kevadia

भारतीय इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी के लिए एक साथ 8 ट्रेनें अलग-अलग जगह से रवाना हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !

उन्होंने kevadiya railway का उद्घाटन भी किया इसके अलावा उन्होंने brooke glen का भी उद्घाटन किया !

दरअसल यह सारी कवायद गुजरात के kevadiya में बनी Sardar Vallabhbhai Patel की प्रतिमा को दुनिया पर्यटन नक्शे पर लाने पीएम मोदी ने वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, चेन्नई और प्रताप नगर, hazrat nizamuddin, rewa आदि से जोड़ने के लिए यह ट्रेन शुरू की स्टेचू ऑफ यूनिटी के लिए जो 8 जोड़ी ट्रेन रवाना हुई उनमें से कई ट्रेन लग्जरी है जिसमें प्लेन जैसी सुविधाएं है !

अहमदाबाद से kevadiya के लिए जो ट्रेन चलेगी उसमें vistadome वाले कोच लगे हैं जिसे यात्रा का एक अलग मिलेगा जिसमें आप बैठ कर आप अंदर से बाहर का नजारा आसानी से देख सकते हैं !

इस ट्रेन में पारदर्शी छत होती है यह ट्रेन गुजरात के केवड़िआ kevadiya में बनी Sardar Vallabhbhai Patel की प्रतिमा तक जाने में आपकी बेहतर सुविधा प्रदान करेगी !

इस कोच में यात्री को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आरामदायक सीट मॉडर्न टॉयलेट उच्च लाइट की सुविधा दी गई है इस कोच की सबसे खास बात यह है कि उनकी छत पर भी कांच लगे होते और साइड की खिड़कियां भी काफी बड़ी है उनके दरवाजे भी काफी हाईटेक है जो ऑटोमेटिक है !

स्पीड के मामले में यह वंदे मातरम एक्सप्रेस के बराबर है जिसने ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा गति हासिल की थी !

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्टेचू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए कई और वजह होंगी सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही आसपास में लाखों नए रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और विकास को गति मिलेगी !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments