Friday, May 10, 2024
HomeTechnology2021 में व्हाट्सएप ला रहा है मोस्ट अवेडेट फीचर जिससे यूजर्स को...

2021 में व्हाट्सएप ला रहा है मोस्ट अवेडेट फीचर जिससे यूजर्स को होगा ये फायदा

2020 की विदाई के लिए बस सब कुछ ही दिन बाकी है इस साल व्हाट्सएप में बहुत से फीचर एड हुए है!

और अब नए साल में भी व्हाट्सएप मोस्ट अवेटेड फीचर लाने जा रहा है व्हाट्सएप में प्लेटफार्म पर multi-device सपोर्ट देने के लिए काम कर रहा है साल भर इस फीचर को लेकर अपडेट आती रही है!

अब एक नई रिपोर्ट में इस फीचर को लेकर नई जानकारी सामने आई है इस फीचर की मदद से यूजर एक अकाउंट को दूसरे मोबाइल में भी चला सकते हैं !

एक ताजा रिपोर्ट में Multi-Device फीचर की टेस्टिंग शुरू होने के बारे में बताया गया व्हाट्सएप का multi-device सपोर्ट से जुड़ी यह जानकारी टेक ब्लॉग डब्ल्यू ए बीटा वे ट्वीट करके दी है !

रिपोर्ट के मुताबिक Multi-device सपोर्ट की टेस्टिंग शुरू की व्हाट्सएप अकाउंट से से अलग-अलग डिवाइस को कॉन्फ़िगर करके कॉल की टेस्टिंग हो रही है हालांकि व्हाट्सएप के multi-device सपोर्ट के बारे में कोई डाटा अभी तक उपलब्ध नहीं है !

व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस सपोर्ट पिक्चर आने के बाद एक यूजर एक ही अकाउंट को चार अलग-अलग मोबाइल में चला सकता है !

अभी व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करने के लिए प्राइमरी डिवाइस पर एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है जो नया पिक्चर आने के बाद नहीं होगी इससे पहले यह भी कहा गया था कि व्हाट्सएप में लिंक डिवाइस सेक्शन के तहत multi-device सपोर्ट भी मिलेगा !

नया डिवाइस ऐड करने के लिए यूजर को लिंक एंड न्यू डिवाइस लिंक पर टैप करना होगा !

इसके अलावा व्हाट्सएप ने कई सारे फीचर को लॉन्च किया है फेसबुक पिछले कई समय से है व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट करने की कोशिश कर रही थी इस साल व्हाट्सएप पेमेंट के फीचर को भी लॉन्च कर दिया गया है आप व्हाट्सएप में अटैचमेंट टैब के जरिए इस नई फीचर का उपयोग कर सकते हैं !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments