Sunday, May 12, 2024
HomeWorldयहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

यहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है पेट्रोल ₹90 लीटर तो डीजल ₹81 प्रति लीटर बिक रहा है पेट्रोल डीजल की कीमत में इजाफा होने का सीधा असर महंगाई पर होता है !

अपने देश में जरूरी सामानों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रको को का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में सामान की कीमत कम होने के बावजूद ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट काफी बढ़ जाती हैं !

जिसके कारण जरूरी सामान भी महंगे हो रहे हैं हाला की दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जहां पेट्रोल की कीमत पानी से भी कम है अगर पेट्रोल की कीमत की बात करे तो दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल venezuela मैं है !

वहां 1 लीटर पेट्रोल कीमत ₹1.46/Lt हैं और दूसरे नंबर पर इरान आता है जहां इसकी कीमत ₹4.24/Lt है अंगोला में पेट्रोल की कीमत ₹17.88/Lt है !

यह तीन देश ऐसे हैं जहां पेट्रोल की कीमत पानी की कीमत से भी कम है बाजार में अगर आप 1 लीटर पानी की बोतल खरीदते हैं तो आपको ₹20 देने पड़ते हैं !

अगर पेट्रोल के सबसे महंगे रेट की बात करें तो globalpetrolprices.com पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक हांगकांग में यह ₹169/Lt , सीरिया में ₹149/Lt और , नीदरलैंड मैं ₹140/Lt , नार्वे में ₹135/Lt और , फिनलैंड में ₹133/Lt मैं है जबकि इंग्लैंड में पेट्रोल की कीमत ₹116/Lt है और स्विजरलैंड मैं ₹115/Lt है और जर्मनी में ₹116/Lt है जापान में ₹93/Lt है !

हालांकि पड़ोसी देशों की तुलना में भारत की पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन में पेट्रोल की कीमत ₹72.62/Lt है , नेपाल में ₹67.41/Lt है , अफगानिस्तान में ₹36.34/Lt है , मयमार मैं ₹43.53/Lt है , पाकिस्तान में ₹48.19/Lt है !

जबकि भारत में पेट्रोल की कीमत ₹90 प्रति लीटर है आपको बता दें कि भारत में रोजाना सुबह 6:00 बजे डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बदलाव होता है !

पेट्रोल डीजल के दाम में डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है विदेशी मुद्रा दलों के साथ अंतरराष्ट्रीय मैं कीमत क्या है इस आधार पर कीमतों में बदलाव होता है इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोजाना तय करने का काम तेल कंपनियां करती है !

डीलर और पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं वह आखिर में कीमतों पर टैक्स और खुद के मार्जिन को जोड़ने के बाद ग्राहकों को पेट्रोल भेजते हैं !

पेट्रोल रेट और डीजल कै रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ जाती है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments