Friday, May 10, 2024
HomeHealthवैक्सीन की असल कीमत

वैक्सीन की असल कीमत

भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन लगने की तारीख पास आ चुकी है तैयारी पूरी है युद्ध स्तर की है कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए 13 जनवरी को पहली वैक्सीन दी जा सकती है !

वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन की शुरुआत भी हो चुकी है ऐसे में भारत के सबसे बड़े टीकाकरण पर कितना खर्च होगा इसका अनुमानित लेखा-जोखा सामने आ चुका है !

SBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के पहले चरण में ही सरकार के 21,000 रुपए 27,000 करोड़ तक खर्च हो सकते हैं !

यही नहीं 80 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च 72,000 करोड़ खर्च होंगे !

भारत में अब तक दो वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है पहली serum institute of india की कोविशील्ड तो वहीं दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन !

देश में जल्द ही बड़े पैमाने पर टीकाकरण कि शुरुआत हो सकती हैं !

वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन की शुरुआत हो चुकी है सिरम इंस्टीट्यूट का टीका Covishield सरकार को 250 से 300 रुपए प्रति डोज मैं मिलेगा !

जबकि हर रोज की ढूलाई से लेकर लगाने तक मैं प्रशासनिक खर्च 100 रुपए से 150 रुपए तक का होगा !

इस तरह एक व्यक्ति को टीका लगाने पर 700 से 900 तक का खर्चा सकता है !

भारत बायोटेक के टीके को भी सरकार से मंजूरी मिली है लेकिन अभी उसमें इसकी कोई निर्धारित कीमत नहीं बताइए कोविशील्ड की कीमत के आधार पर SBI ने यह अनुमान लगाया है की 80 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन पर 56 हजार करोड से लेकर 72 हजार करोड़ का खर्चा सकता है !

भारत सरकार ने पहले चरण में 30 करोड़ों लोगों को वैक्सीन देने का प्लान बनाया है इसके लिए अगस्त तक की डेडलाइन रखी गई है यानी हर रोज 13 लाख 27 हजार लोगों को डोज दी जाएगी !

पहले चरण में जिन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी उनमें 50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को जिन्हें और कोई बीमारी ना हो डॉक्टर , नर्स पैरामेडिक्स स्टॉप , फ्रंटलाइन वर्कर्स , तीनों सेना पैरामिलिट्री , फॉर्सेज , म्युनिसिपल वर्कर और पुलिस शामिल है !

टीकाकरण कि 5 लोगों की स्पेशल टीम होगी जिससे वैक्सीन वैक्सीनेशन ऑफिसर कहा जाएगा जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी उन लोगों की पहले जांच पड़ताल की जाएगी !

पहले एंट्री फिर COWIN से डाटा मिलाया जाएगा और फिर वैक्सीन दी जाएगी टीका लगाने का वक्त सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा !

टीका लगने के बाद 30 मिनट तक का इंतजार करना होगा टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ COWIN ऐप पर ही होगा !

serum institute of india की कोविशील्ड वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को दी जाएगी इसकी तो खरा को ही पहली डोज के करीब 6 हफ्ते बाद दूसरी डोज दी जाएगी !

वही कोवैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी इसकी भी टोटल 2 डेज होंगी दोनों के बीच 28 दिनों का फरक होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments