Saturday, May 11, 2024
HomeTechnologySignal एप बना नंबर-1

Signal एप बना नंबर-1

जब से व्हाट्सएप में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है व्हाट्सएप कि इस नई पॉलिसी ने यूजर्स के बीच हाहाकार मचा रखा है !

नई पॉलिसी के तहत व्हाट्सएप ने 8 अप्रैल तक मौका दिया है कि आप उसकी नहीं प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत है फिर तो ठीक है नहीं तो आपका व्हाट्सएप अपने आप डिलीट हो जाएगा !

इसके बाद यूजर्स व्हाट्सएप से किनारा करने की सोचने लगे अब यूजर्स व्हाट्सएप का अल्टरनेटिव तलाश रहे हैं इसी बीच एक और मैसेंजर ऐप को ग्रीन सिग्नल मिल गया है !

यह ऐप दुनिया में प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सब सुरक्षित बताया रहा है इस बात को दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने स्वीकार किया है !

जिन्होंने खुद यूजर्स को Signal यूज करने की सलाह दी है लाखों यूजर्स इसे अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं !

Signal ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट इस बारे में जानकारी भी दी है कंपनी की ओर से कहा गया है कि पिछले 2 दिन में भारी संख्या में यूजर्स के ऐप डाउनलोडिंग के चलते वेरीफिकेशन कोड लेट आ रहे हैं !

अभी यह ऐप भारत समय दुनिया भर के देशों में एप्पल एप स्टोर में टॉप फ्री एप बन गया है Signal ने एप्पल एप स्टोर के टॉप फ्री एप्स के चार्ट को ट्वीट किया है इसमें देखा जा सकता है भारत में व्हाट्सएप को पछाड़ Signal ऐप बना नंबर-1 !

साथ ही जर्मनी,फ्रांस,ऑस्ट्रेलिया मैं भी Signal नए व्हाट्सएप को पीछे छोड़ दिया है !

इसके अलावा हंगरी जर्मनी में भी गूगल प्ले स्टोर में भी टॉप फ्री ऐप बन गया है !

Signal ऐप व्हाट्सएप के सबसे बड़े रूप में देखा जा रहा है हालांकि व्हाट्सएप के विकल्प के उपयोग में टेलीग्राम का नाम भी आ रहा है लेकिन सिक्योरिटी और परमिशन के मामले Signal ने सबको पीछे छोड़ दिया है !

news agency reuters की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर टावर के डाटा से पता चलता है कि Signal को पिछले 2 दिन में एंड्रॉयड और ios मैं एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है !

साथी रिपोर्ट में यह यह कहा गया है के 2021 के पहले मैं पहले हफ्ते में व्हाट्सएप के नए इंस्टॉलेशन में आई 11% की गिरावट आई है !

Signal भी व्हाट्सएप की तरह एक मल्टीमीडिया मैसेंजर ऐप है जिसे आप विंडोज ios मैक और एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं Signal की ओनरशिप Signal फाउंडेशन और Signal मैसेंजर LLC के पास है और यह एक नॉनप्रॉफिट कंपनी है !

व्हाट्सएप की तरह ही है आप इसमें वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं फोटोस और वीडियोस को शेयर कर सकते हैं ग्रुप भी बना सकते हैं लेकिन ग्रुप में सिर्फ 150 लोगों को ही लिया जा सकता है लेकिन Signal ऐप के साथ एक दिक्कत भी है इसका डाटा गूगल ड्राइव या क्लाउड मैं स्टोर नहीं होता ऐसे में अगर आपका फोन खो गया तो आप चैट का बैकअप नहीं ले पाएंगे !

Signal ऐप में ग्रुप बनाकर आप सीधे तौर पर किसी को उसमें ऐड नहीं कर सकते है जिन्हें ऐड करना चाहते हैं उनके पास पहले नोटिफिकेशन जाएगा उसके बाद वे चाहेंगे तभी आप उन्हें ग्रुप में ऐड कर सकते हैं इसमें भी डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर है !

Signal आपकी तारीफ व्हाट्सएप के को फाउंडर Brian Acton भी कर चुके हैं !

Brian Acton ने 2017 में व्हाट्सएप को अलविदा कह दिया था और उसी दौरान Signal मैं 59 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी थी !

एप स्टोर में दी गई जानकारी के मुताबिक Signal ऐप अपने यूजर्स का कोई भी डाटा स्टोर नहीं करता है !

Signal ऐप सिर्फ कांटेक्ट नंबर यानी आपका का मोबाइल नंबर की लेता है क्योंकि इसी के जरिए आपका Signal अकाउंट ओपन होता है !

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स की 16 तरीके की की जानकारी लेता है !

खैर असल फैसला तो आपको ही करना है आपको अपने डेटा के बदले व्हाट्सएप चलाना है या किसी और प्लेटफार्म को अपना ठिकाना बनाना है यह आप बेहतर समझ सकते हैं लेकिन फिलहाल इतना जरूर है की इसे निकालना आसान नहीं है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments