Tuesday, May 14, 2024
HomeIndiaभारत में बने हथियार अब पूरी दुनिया में बिकेंगे

भारत में बने हथियार अब पूरी दुनिया में बिकेंगे

भारत लगातार अपनी सैनिक क्षमता को आधुनिक और ताकतवर बनाने के लिए जुटा हुआ है इसलिए भारत ने कई देशों के साथ सैन्य उपकरणों की डील भी की है !

भारत अपनी सैन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे देशों से सैन्य उपकरणों की खरीद करता आ रहा है !

जिसके चलते भारत हथियार आयात करने के मामले में दूसरे नंबर पर है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा भारत में बने हथियार दुनिया भर में बिकेंगे !

defence manufacturing मैं भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है मेक इन इंडिया के तहत भारत को रक्षा क्षेत्र में फ्रांस से बड़ा ऑफर मिला है !

फ्रांस ने भारत में पैंथर हेलीकॉप्टर ,राफेल की मैन्युफैक्चरिंग की पेशकश की है फ्रांस भारत में पैंथर हेलीकॉप्टर की 100%, राफेल के 70% असेंबलिंग करना चाहता है !

फ्रांस ने भारत को असेंबली लाइन के अलावा तकनीक देने की भी पेशकश की है अगर ऐसा हुआ तो यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी वैसे भी defence manufacturing पर मोदी सरकार का खास ध्यान है !

हाल ही में defence manufacturing को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सेक्टर मैं FDI यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की लिमिट को 49% से बढ़ाकर 74% कर दिया था !

इसका मतलब यह हुआ कि विदेशी हथियार कंपनियां भारत में पहले से ज्यादा निवेश कर पाएंगी वैसे भी देखा गया कि दुनिया के बड़े विकसित देश हथियार बेच कर अरब रुपए की कमाई कर रहे हैं !

अब भारत भी इसी श्रेणी में आना चाहता है फ्रांस सरकार के साथ अगर भारत का पैंथर हेलीकॉप्टर और राफेल की मैन्युफैक्चरिंग का करार हो जाता है तो यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी इसे भारत के लिए राफेल खरीद की लागत काफी कम हो जाएगी साथ-साथ भारत फ्रांस से सस्ते पैंथर हेलीकॉप्टर खरीद पाएगा !

भारत सरकार अभी नौसेना के लिए अच्छे हेलीकॉप्टर खरीदने की भी तैयारी कर रही है पैंथर हेलीकॉप्टर से नौसेना की ताकत कई गुना तक बढ़ा सकते हैं !

पैंथर हेलीकॉप्टर किसी भी मौसम में उड़ान भर सकते हैं यह हेलीकॉप्टर शिप डेक, ऑफशोर लोकेशन,लैंड बेस्ड साइट्स मैं भी ऑपरेशन कर सकता है !

पेंटर हेलीकॉप्टर और राफेल मैन्युफैक्चरिंग के अलावा फ्रांस के साथ 9900 मेगावॉट ऊर्जा संयंत्र को आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई है !

इसके पीछे फ्रांस का मकसद भारत से कारोबारी रिश्ते बढ़ाना है इसे फ्रांस का तो फायदा हो गई साथी साथ भारत भी ताकत बढ़ जाएगी !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments