Saturday, May 11, 2024
HomeTechnologyकमाल की कार जो चलेगी सिर्फ सोलर पावर से

कमाल की कार जो चलेगी सिर्फ सोलर पावर से

इस वक्त दुनिया में ऑटोमोबाइल कंपनी एक बहुत बड़े बदलाव से गुर्जर रही है पेट्रोल डीजल के बजाय कार कंपनियों ने अपना फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ कर दिया है हालांकि अभी इन गाड़ियों को चार्ज करना सबसे बड़ी चिंता है लेकिन अब इस चिंता को भी अमेरिकी की एक कंपनी ने दूर कर दिया है !

Aptera के नाम की एक कंपनी ने ऐसी कार बनाई है जिसको चलाने मैं ना तो पेट्रोल डीजल की जरूरत पड़ेगी और नहीं बिजली की !

दरअसल यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो सोलर पावर से चार्ज होती है कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह 1600 किलोमीटर तक चलेगी !

अनोखी बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार तीन पहियों वाली हैं दिखने में यह एक छोटी जेट फ्लाइट जैसा लुक देती है !

Aptera महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है !

माइलेज के मामले में Aptera टिकट कंपनी टेस्ला से कहीं आगे निकल चुके हैं Aptera कि इस कार में 25 किलोवाट से लेकर 100 किलोवाट तक बैटरी लग सकती है !

यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग मॉडल में 134bhpसे 20bhp तक की पावर जनरेट कर सकती है कंपनी ने इसी साल इसकी डिलीवरी शुरू करने की योजना बनाई !

Aptera की इस नई कार की डिजाइनर जेट फ्लाइट की तरह है और इसमें 2 लोगों के बैठने की सुविधा है इस कार को वाइट, ब्लैक और सिल्वर कलर ऐसे ऑफसन में लांच की है !

Aptera ने हालही में सोलर पावर इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रीऑर्डर सेल शुरू की थी और यह कार सिर्फ 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड आउट हो गई !

अमेरिका में इस कार की शुरुआत कीमत $25990 यानी करीब 19.1 लाख रुपए हैं टॉप वेरिएंट की कीमत 40900 अमेरिकी डॉलर यानी 34.58 लाख रुपए हैं !

कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी व प्रोडक्शन शुरू करने वाली है इंटरनेशनल मार्केट में हलचल आशंकाओं के चलते कच्चे तेल की कीमतें लगातार घटती बढ़ती रहती है !

इसीलिए तेल खरीदने वाले देश इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं तमाम योजनाएं चलाई जा रही है ऐसे में सूरज की रोशनी से चलने वाली यह कार भविष्य की सबसे बेहतरीन कार साबित हो सकती है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments