Saturday, May 11, 2024
HomeHealthबर्ड फ्लू का आतंक इन राज्यों में

बर्ड फ्लू का आतंक इन राज्यों में

देशभर में बर्ड फ्लू का संकट बढ़ता जा रहे हैं देश में अब तक 7 राज्यों बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है तो वही महाराष्ट्र में पक्षियों की मौत से हड़कंप मच चुकी है !

अब साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी बर्ड फ्लू के केस पॉजिटिव आए हैं आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के चिड़ियाघर में मरे पक्षियों के सैंपल पॉजिटिव आने के बाद से लखनऊ तक हड़कंप मच गई है इससे पहले मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात हिमाचल प्रदेश हरियाणा और केरल मैं बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं !

दिल्ली के पशुपालन विभाग के मुताबिक पक्षियों की मौत में अभी 8 सैंपल पॉजिटिव आए !

दिल्ली में 6 जगह की रिपोर्ट पॉजिटिव है मयूर विहार द्वारका संजय झील इन तीनों जगह से सैंपल भोपाल भेजे गए थे संजय झील में अलर्ट रख दिया जा चुका है वहां अब तक 27 बत्तखों की मौत हो चुकी है !

महाराष्ट्र के परभणी मैं 800 मुर्गिया की मौत हो चुकी है साथ ही प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुर्गियों की मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए नमूनों को जांच के लिए भेजा है !

महाराष्ट्र के मुंबई में 3 कौवो की मौत ठाणे में 5 बगुलो की मौत और परभणी में 800 मुर्गियों की मौत के बाद से महाराष्ट्र में भी हड़कंप मचा हुआ है !

हालांकि अभी जांच रिपोर्ट नहीं मिली है पर बता दें राज्य में अभी तक चिकन और अंडे पर बैन नहीं है !

उत्तर प्रदेश मैं बर्ड फ्लू की एंट्री कानपुर से हुई जहां कानपुर के चिड़ियाघर में दो दिनों में 10 पक्षी मरे हुए मिले अब उस बाड़े मैं सभी पक्षियों को मारने के आदेश दे दिए गए हैं !

कानपुर प्रशासन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया है जहां लोगों के आने की भी मनाई है !

कानपुर का असर राजधानी लखनऊ मैं भी दिखा है यहां से ज्यादा चिंता लखनऊ चिड़ियाघर को लेकर है यहां खाने को लेकर विटामिन और मिनरल की मात्रा बढ़ा दी गई है !

इंदौर के पोएट्री फॉर्म मैं 400 मुर्गियों को मारने का आदेश दे दिया गया है बर्ड फ्लू से राजस्थान चपेट मैं है !

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के मुताबिक बर्ड फ्लू खतरनाक बीमारी है बर्ड फ्लू पक्षों से इंसानों क्या दूसरे जानवरों में भी फैल सकता है सबसे ज्यादा पोएट्री फॉर्म में पलने वाली मुर्गियों मैं आपस में फैलता है !

हालांकि इंसान से इंसान में इसके ट्रांसमिशन का जोखिम कम होता है बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी करीब 10 दिनों मल या लार के जरिए वायरस रिलीज करता है !

बर्ड फ्लू वायरस किसी सतह के जरिए भी इंसानों को संक्रमित कर सकता है और यही वजह है कि सरकार मैं बर्ड फ्लू इलाके में फेसमार्क्स पहनने और सतर्क रहने को कहा है विशेषज्ञों का कहना है कि किसी को भी पक्षियों से सीधे संपर्क में नहीं आना चाहिए उनके मल को छुए जहां पक्षी रहते हैं वहां बिल्कुल ना जाए !

जो लोग अंडा और मुर्गी खाते हैं वह उसे खरीदने जाए तो साफ सफाई का ध्यान रखें साथ ही खरीदारी के वक्त और काटने के दौरान ग्लप्स का इस्तेमाल करें !

चिकन और अंडा अच्छे से पका कर ही खाएं इससे रिस्क खत्म हो जाता है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments