Friday, May 10, 2024
HomeTechnologyअगर आपका फोन हैंग होता है तो यह कीजिए

अगर आपका फोन हैंग होता है तो यह कीजिए

आजकल फोन हैंग होने की वजह से हर कोई परेशान है नया फोन खरीदा जाता है तो स्पीड तेज होती है लेकिन धीरे-धीरे फोन स्लो होने लगता है !

ऐसा क्यों होता है पहले यह जान लीजिए आपकी कुछ गलतियों की वजह से ही फोन हैंग होने लगते हैं

कारण एक साथ कई एप्लीकेशन खोलें रहना , फोन की इंटरनल मेमोरी का फूल होना समय-समय पर फोन से बिना काम का डाटा डिलीट नहीं करना , ऐसे एप्स को इंस्टॉल करना जिनको फोन सपोर्ट नहीं करता , मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट ना करना , फोन में एंटीवायरस का ना होना , ज्यादा हैवी गेम फोन में इंस्टॉल करना, यह सब वह कारण है जो फोन को स्लो करते हैं !

आजकल स्मार्टफोन जिंदगी की जरूरत बन गए हैं बिना स्मार्टफोन के आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं इसलिए जरूरी है कि आपका स्मार्टफोन सही तरीके से काम करता रहे !

आपका फोन 100% स्पीड और परफॉर्मेंस के साथ काम करें इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स हमेशा याद रखें !

1 . समय-समय पर फोन को रीस्टार्ट जरूर करते रहें रीस्टार्ट करने से फोन की स्पीड बढ़ जाती हैं !

2 . अपने स्मार्टफोन की होमस्क्रीन को साफ रखें वहां सिर्फ जरूरी चीजों को रखें !

3 . स्मार्टफोन में मौजूद गूगल क्रोम का डाटा सेवर मोड ऑन रखें !

4 . स्मार्टफोन में ऑटो सिंक फीचर को हमेशा बंद रखें !

5 . कैशे मेमोरी को डिलीट करते रहिए इसी वजह से आपके फोन की मेमोरी फुल हो जाती है !

स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें अगर आपने इन टिप्स को ध्यान में रखा तो आपका फोन हमेशा नए की तरह काम करता रहेगा और कभी हैंग नहीं होगा मिनटों में होने वाले काम सेकंड में हो जाएंगे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments