Saturday, May 11, 2024
HomeEconomyअब भारत होगा कैशलेस इंडिया

अब भारत होगा कैशलेस इंडिया

अगर आप सोच रहे हैं कि कैश के बिना जिंदगी नहीं चलती तो अब जिंदगी कैशलेस होती जा रही है !

गोलगप्पे की दुकान से लेकर चाय वाले की दुकान तक कॉलेज की फीस से लेकर डॉक्टर के क्लीनिक तक सभी जगह बिना कैश के काम हो रहे हैं !

अब इंडिया स्मार्ट हो गया है हर छोटी बड़ी दुकान ऑनलाइन पेमेंट ले रही है मोदी सरकार ने देश को डिजिटल बनाने का जो सपना देखा था लगता है वह अब पूरा हो रहा है !

देश में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रही है 2019 के मुकाबले 2020 में ऑनलाइन लेन-देन में 80% का इजाफा हुआ !

पिछले 1 साल में यूपीआई लेनदेन में 120% का उछाल आया है !

2020 में यूटिलिटी पेमेंट और बिल ओके ऑनलाइन भुगतान में सालाना 357% की बढ़ोतरी हुई !

ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने में छोटे शहरों के खरीदारों हो और लेनदार का बड़ा योगदान रहा है !

इससे साबित होता है कि कोरोना काल मैं लोगों ने डिजिटल पेमेंट खूब तवज्जो दी है देश अब कैश लेस इक्नॉमी की ओर बढ़ रहा है !

डिजिटल पेमेंट मैं अपने भी कई फायदे है केश रखने से ज्यादा आसान और सुरक्षित है कार्ड या ऐप से पेमेंट करना !

केस लेकर चलने में चोरी लूट का खतरा होता है और अगर बैंक कार्ड खो जाए तो तुरंत ब्लॉक हो सकता है !

कैशे पेमेंट पर हिसाब किताब रखना मुश्किल होता है जबकि डिजिटल पेमेंट में खर्चे का पूरा रिकॉर्ड होता है !

बैंक अक्सर कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट देते हैं अगर महीने भर के खर्चे में आपको 5 से 10 परसेंट का फायदा हो सकता है अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद केस ऑन डिलीवरी के बजाय ऑनलाइन पेमेंट कर दे तो आपको डिस्काउंट के ऑफर भी मिलते हैं !

पेटीएम या बैंक से पैसे निकाल कर बिजली पानी के बिल जमा करने के लाइनों में वक्त बर्बाद करने से तो अच्छा है कि आप बैंक कार्ड या मोबाइल वॉलेट से घर बैठे पेमेंट कर दें !

इसमें समझने वाली यह बात है कि कैशलेस होने के मौके को पहचाने क्योंकि इसमें आपको ही फायदा है हम आपसे बार-बार कह रहे हैं कि कैशलेस होना घाटे का सौदा नहीं है !

क्योंकि अगर ऐसा होता तो दुनिया के कई दे 100% कैशलैस इकोनामी होने दिशा में आगे नहीं बढ़ रहे होते !

बेल्जियम में सिर्फ 7% लेन-देन ही केस में होता हैऔर फ्रांस में सिर्फ 8% ट्रांजिशन ही केस में किए जाते हैं कनाडा मैं 10% लेन देन केस में होता है और ब्रिटेन स्वीडन में 11% लेनदेन ही केस में होता है !

लेकिन अब भारत में भी कैशलेस होने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ रहे हैं कोरोना काल में लोगों को कैशलेस पेमेंट करने के लिए मजबूर किया है !

लेकिन यह देश के हित में है इसे ब्लैक इकोनामी को खत्म करने में भी मदद मिलेगी !

इसलिए हम कह रहे हैं कैशलेस होगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments