Saturday, May 11, 2024
HomeTechnologyसामने आया व्हाट्सएप का असली चेहरा

सामने आया व्हाट्सएप का असली चेहरा

सामने आया व्हाट्सएप का नया खेल सामने आया व्हाट्सएप का दूसरा चेहरा हिंदुस्तान के लिए पॉलिसी कुछ और और बाकी दुनिया के लिए पॉलिसी कुछ और !

व्हाट्सएप ने पिछले हफ्ते अपनी नई पॉलिसी और शर्तों का ऐलान किया था जिसके मुताबिक अब भारतीय यूजर्स के पास नई पॉलिसी पॉपअप आएगा जिससे उन्हें एक्सेप्ट करना होगा ऐसा न करने पर 8 फरवरी 2021 से व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे !

उसके बाद हिंदुस्तान में व्हाट्सएप इस्तेमाल को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जबरदस्त बहस चल रही है !

लेकिन इन सबके बीच व्हाट्सएप के दोहरे चरित्र का खुलासा हुआ है व्हाट्सएप के मुताबिक हिंदुस्तान में नई यूजर पॉलिसी और शर्तें लागू करने वाला है !

लेकिन यूरोप उसने ऐलान किया है जिसके मुताबिक उसके पुरानी न्यूज़ अपने पुराने शर्तों के देहत व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे यानी यूरोप में व्हाट्सएप लोगों का डाटा नहीं मांगेगा सवाल उठता है आखिर हिंदुस्तान से डाटा की मांग तो यूरोप पर व्हाट्सएप इतना मेहरबान क्यों !

इसके पीछे का असली खेल समझिए व्हाट्सएप को पता है हिंदुस्तान में उसके 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर है यानी डाटा हथियाने का बड़ा बाजार फिलहाल भारत में इंटरनेट संबंधी कई पॉलिसी का अभाव नहीं है !

हिंदुस्तान मैं अभी तक प्राइवेसी लो ( यानी ने निजता कानून ) भी नहीं है डाटा प्रोटेक्शन कानून भी नहीं है !

और सरकार आने वाले दिनों में डाटा प्रोटेक्शन कानून लाने वाली है जिसके बाद कोई भी कंपनी अपनी मर्जी से डाटा नहीं ले पाएगी ऐसे मैं व्हाट्सएप हिंदुस्तान में ऐसी यूजर पॉलिसी लेकर आया है जिसे डाटा प्रोटेक्शन कानून आने से पहले इस्तेमाल करके हिंदुस्तान के 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर का निजी डेटा हासिल कर सकेगा और उसे मोटी कमाई कर सकें !

क्योंकि यूरोप में पहले से ही डाटा प्रोटेक्शन कानून लागू है वहां व्हाट्सएप की दाल नहीं कर सकती थे लिहाजा उन्होंने यूरोप में नई पॉलिसी कि कोई बात नहीं !

कमाल के बात तो यह है कि व्हाट्सएप आपसे जिस डाटा देने के लिए एक्सेप्ट का बटन दबाने को कह रहा है इसमें कुल 16 तरह के डिटेल मांगे गए हैं इन डिटेल में आपका मोबाइल नंबर आपकी लोकेशन कांटेक्ट लिस्ट IP ऐड्रेस से लेकर प्राइस डाटा पेमेंट इनफार्मेशन तक शामिल है इसमें सबसे खास है आपकी बैंकिंग डिटेल यानी आप अपने मोबाइल पर जो भी ट्रांजिशन करेंगे चाहे क्रेडिट डेबिट क्या इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम पासवर्ड सब के सब व्हाट्सएप पर जा रही है !

व्हाट्सएप की स्टोरेज में पहुंच सकते हैं इसका मतलब आप पर सबसे बड़ा खतरा मंडला रहा है यानी आपकी बैंकिंग प्रणाली पर खतरा !

हालांकि डेटा सुरक्षा को लेकर व्हाट्सएप तमाम तरीका का भरोसा दे चुका है जिसके मुताबिक बिजनेस अकाउंट का डाटा प्रमोशन के लिए लिया जाएगा सवाल यह है कि बाकी लोगों से डाटा की डिमांड क्यों नहीं व्हाट्सएप इसमें गोलमोल दावे ही कर रहा है लेकिन गारंटी जैसी कोई बात क्यों नहीं कही है !

ऐसे में लगता तो यही है के व्हाट्सएप को हिंदुस्तान के लोगों कि निजता की सुरक्षा से ज्यादा सिर्फ पैसे कमाने की चिंता है यानी फ्री व्हाट्सएप के नाम पर वह हमसे और आपसे बड़ी कीमत वसूलने के चक्कर मैं है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments