Saturday, May 11, 2024
HomeTechnologyव्हाट्सएप और जिओ के बीच हो रही है डील

व्हाट्सएप और जिओ के बीच हो रही है डील

भारतीय ऑनलाइन रिटेल मार्केट मैं फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन को चुनौती देने के लिए अरबपति मुकेश अंबानी एक बड़ा फैसला किया है !

जल्द से जल्द ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड अपने ई-कॉमर्स जिओ मार्च को 6 महीने के भीतर व्हाट्सएप से मिलाने की योजना बना रही है !

रिलायंस जिओ मार्ट सर्विस मई 2020 में दूसरे शहरों के साथ शुरू की थी इस कदम से व्हाट्सएप के 40 करोड़ यूजर्स को जिओ मार्ट से व्हाट्सएप छोड़े बिना प्रोडक्ट आर्डर करने की सुविधा मिलेगी !

व्हाट्सएप की मदद से जिओमार्ट लोगों यह घर तक आसानी से पहुंच जाएगा वह ऑनलाइन रिटेल मार्केट में पहले से जमे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन को बड़ी चुनौती देगी !

अंबानी भारती रिटेल मार्केट को बड़ा हिस्सा लेने की कोशिश मैं है माना जा रहा है कि 2025 तक 95 लाख करोड़ पहुंच जाएगा रिटर्न बाजार !

रिलायंस देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर भी है इस कदम से दोनों कंपनियां मजबूत बनेगी व्हाट्सएप चैट में जिओ मार्ट क्लियर आ सकते हैं व्हाट्सएप ने अपरमेंट का ऑप्शन भी आ चुका है !

अब आपकी चैट रिटेल और पेमेंट सब कुछ एक ही इंटरफेयर में आ जाएंगे अप्रैल 2020 में जियो और फेसबुक के बीच डील हुई थी !

फेसबुक ने रिलायंस जिओ में 9.99% हिस्सा 43,574 करोड़ रुपए में खरीदा था रिलायंस और फेसबुक में बीते साल डील हुई थी ऐसे मैं व्हाट्सएप यूजर का डाटा रिलायंस के साथ शेयर कर सकती है !

यूजर्स के बेटा के बिना जिओ मार्ट को बेनिफिट नहीं मिलेगा यह भी माना जा रहा है कि व्हाट्सएप सभी 40 करोड़ यूजर्स का का डाटा मुकेश अंबानी के जिओ मार्ट के साथ शेयर किया जा सकता है !

जिओमार्ट अपनी सर्विस इसको व्हाट्सएप पर कैसे दिखाई अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है !

रिलायंस और व्हाट्सएप की साझेदारी से यह सवाल उठना तो लाजमी है के व्हाट्सएप नई पॉलिसी लाने के बाद रिलायंस के साथ भी यूजर्स का डाटा शेयर करेगी क्या 40 करोड़ लोगों की निजी डेटा पर रिलायंस का हो जाएगा कबजा !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments