Wednesday, May 1, 2024
HomeTechnologyव्हाट्सएप ने प्राइवेसी पॉलिसी को कुछ दिन के लिए टाल दिया है

व्हाट्सएप ने प्राइवेसी पॉलिसी को कुछ दिन के लिए टाल दिया है

अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी से विवाद में झूझ रही व्हाट्सएप फिलहाल बैकफुट पर आ गई है !

व्हाट्सएप टर्म्स एंड कंडीशन को लेकर लोगों की बढ़ती नाराजगी के बीच कंपनी ने घोषणा की है कि उसने प्राइवेसी अपडेट करने का अपना प्लान 3 महीने के लिए टाल दिया है !

कंपनी का कहना है कि प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर मैं भ्रम है इसलिए 3 महीने का समय देने से यूजर प्राइवेसी के बारे में जानने और उसकी समीक्षा करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा !

कंपनी की नई पॉलिसी अब 15 मई से लागू होगी पहले यह 8 फरवरी से लागू होने वाली थी !

यानी कंपनी ने पॉलिसी वापस नहीं ली है बल्कि तारीख आगे बढ़ाई है कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि शर्तो को पढ़ने और स्वीकार करने के लिए आपको पूरा समय मिले इसलिए हमने तारीख आगे बढ़ा दी है !

इसका मतलब है कि 8 फरवरी को किसी भी अकाउंट को सस्पेंड या डिलीट नहीं किया जाएगा !

व्हाट्सएप की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर जो गलत जानकारी फेल रही है उसे दूर करने के लिए हम और भी कई कदम उठाएंगे !

इसके बाद हम लोगों से पॉलिसी रिव्यू करने के लिए कहेंगे और इसके लिए पूरा समय भी देंगे !

यूजर कंपनी की पॉलिसी को एग्री नहीं कर रहे थे ऐसे में का अकाउंट 8 फरवरी को डिलीट होने के आसार थे !

लेकिन वह खतरा टल चुका है यानी पॉलिसी को एग्री किए बिना भी 14 मई तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं !

कंपनी की ओर से बनाई गई तारीख सभी यूज़र पर लागू होगी यानी जो एग्री कर चुके हैं है जिसने अभी एग्री नहीं किया है !

कंपनी 15 मई से पहले आपके अकाउंट का डाटा फेसबुक इंस्टाग्राम के साथ शेयर नहीं कर पाएगी !

अगर आपने कंपनी की पॉलिसी को एग्री कर लिया है क्या मतलब यह है कि आपने कंपनी को अपना डाटा शेयर करने का राइट दे दिया है तो इसका नोटिफिकेशन आपके पास नहीं आएगा !

वह व्हाट्सएप की नई पॉलिसी आने के बाद से कई यूजर्स कॉन्पिटिटिव कंपनियों की तरफ से स्विच हो रहे हैं !

दुनिया के सबसे अमीर शख्स elon musk ने signal को यूज करने को कहा है महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, paytm founder विजय शेखर शर्मा, और phonepay CEO समीर निगम ने भी व्हाट्सएप छोड़ दिया है और signal अपना लिया है !
अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी से विवाद में झूझ रही व्हाट्सएप फिलहाल बैकफुट पर आ गई है !

व्हाट्सएप टर्म्स एंड कंडीशन को लेकर लोगों की बढ़ती नाराजगी के बीच कंपनी ने घोषणा की है कि उसने प्राइवेसी अपडेट करने का अपना प्लान 3 महीने के लिए टाल दिया है !

कंपनी का कहना है कि प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर मैं भ्रम है इसलिए 3 महीने का समय देने से यूजर प्राइवेसी के बारे में जानने और उसकी समीक्षा करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा !

कंपनी की नई पॉलिसी अब 15 मई से लागू होगी पहले यह 8 फरवरी से लागू होने वाली थी !

यानी कंपनी ने पॉलिसी वापस नहीं ली है बल्कि तारीख आगे बढ़ाई है कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि शर्तो को पढ़ने और स्वीकार करने के लिए आपको पूरा समय मिले इसलिए हमने तारीख आगे बढ़ा दी है !

इसका मतलब है कि 8 फरवरी को किसी भी अकाउंट को सस्पेंड या डिलीट नहीं किया जाएगा !

व्हाट्सएप की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर जो गलत जानकारी फेल रही है उसे दूर करने के लिए हम और भी कई कदम उठाएंगे !

इसके बाद हम लोगों से पॉलिसी रिव्यू करने के लिए कहेंगे और इसके लिए पूरा समय भी देंगे !

यूजर कंपनी की पॉलिसी को एग्री नहीं कर रहे थे ऐसे में का अकाउंट 8 फरवरी को डिलीट होने के आसार थे !

लेकिन वह खतरा टल चुका है यानी पॉलिसी को एग्री किए बिना भी 14 मई तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं !

कंपनी की ओर से बनाई गई तारीख सभी यूज़र पर लागू होगी यानी जो एग्री कर चुके हैं है जिसने अभी एग्री नहीं किया है !

कंपनी 15 मई से पहले आपके अकाउंट का डाटा फेसबुक इंस्टाग्राम के साथ शेयर नहीं कर पाएगी !

अगर आपने कंपनी की पॉलिसी को एग्री कर लिया है क्या मतलब यह है कि आपने कंपनी को अपना डाटा शेयर करने का राइट दे दिया है तो इसका नोटिफिकेशन आपके पास नहीं आएगा !

वह व्हाट्सएप की नई पॉलिसी आने के बाद से कई यूजर्स कॉन्पिटिटिव कंपनियों की तरफ से स्विच हो रहे हैं !

दुनिया के सबसे अमीर शख्स elon musk ने signal को यूज करने को कहा है महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, paytm founder विजय शेखर शर्मा, और phonepay CEO समीर निगम ने भी व्हाट्सएप छोड़ दिया है और signal अपना लिया है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments