Saturday, May 11, 2024
HomeHealthसिर्फ इतनी महँगी होगी कोरोना वैक्सीन-जानिए दाम

सिर्फ इतनी महँगी होगी कोरोना वैक्सीन-जानिए दाम

भारत मैं दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरू होने वाला है भारत के विज्ञानिक को नेदो दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार की है देश में दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल मंजूरी दे दी है दो वैक्सीन को मंजूरी देने वाला भारत पहला देश है पीएम मोदी ने इसे वैक्सीन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि करार दिया है

अगर कीमतों की बात करें तो भारत बायोटेक की वैक्सीन लांच होने में थोड़ा समय है और इसकी कीमतों का खुलासा तभी होगा

oxford astrazeneca की वैक्सीन सरकार के लिए 3 से 4 $ डॉलर प्रति शॉट यानी करीब 219 से ₹292 होगी

प्राइवेट मार्केट में इसकी कीमत 6 से $8 प्रति शॉट होगी यानी वैक्सिंग के एक शॉट के लिए आपको करीब हजारों रुपए देने होंगे

हालांकि देखना है यह है कि भारत बायोटेक के भरोसे की तरह Serum Institute of india भी डिमांड बढ़ने पर कीमतों में कमी करेगी या नहीं

उधर अपनी वैक्सिंग पर उठ रहे सवालों का जवाब देने खुद भारत बायोटेक के MD Dr. Krishna Ella सामने आए उन्होंने दावा किया की वैक्सीन 200% सुरक्षित है !
Dr. Krishna Ella का कहना है कि कोवैक्सीन के 10% से काम मामले साइड इफेक्ट सामने आए हैं जबकि दूसरी वैक्सीन के 60% से 70% साइड इफेक्ट सामने आए हैं !
उन्होंने कहा कि दूसरी कंपनियां इन्हें दूर करने के लिए वॉलिंटियर्स को 4 ग्राम पेरासिटामोल दे रही थी जबकि कंपनी ने खुद पेरासिटामोल देने से इनकार कर दिया है

जानकार भी मानते हैं कि वैक्सिंग को बनाने का एक खास वैज्ञानिक तरीका होता है और इस पर बिना किसी पक्का सबूत के बिना सवाल करना गलत है !

जाहिर है दो वैक्सीन को मंजूरी देखकर भारत ने दुनिया को अपनी ताकत का नमूना पेश कर दिया है अभी तो दुनिया भर में लगने वाली 70% वैक्सीन का निर्माण भी भारत में किए जाने का अनुमान है यानी कोरोना की लड़ाई भले ही चीन से शुरू हुई हो लेकिन खत्म भारत की वजह से होगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments