Friday, May 10, 2024
HomeTechnologyTop Android game of the year 2020

Top Android game of the year 2020

आज हम बात करेंगे 2020 में बेस्ट एंड्राइड गेम के बारे में आज हम आपको बताएंगे कि 2020 में कौन से गेम ज्यादा खेले गए हैं और कौन सा गेम आपको खेलना चाहिए हर साल की तरह प्ले स्टोर ने सबसे ज्यादा खेले गए गेम्स की लिस्ट जारी की है तो चलिए शुरू करते हैं

2020 का जो सबसे टॉप गेम है जिसे बेस्ट गेम ऑफ 2020 का खिताब मिला है
गेम का नाम है Legends of Runeterra यह गेम एक कार्ड गेम है इसमें ग्राफिक बहुत ही अच्छे हैं इस गेम को आप अपनी स्मार्टनेस और स्किल्स के जरिए जीत सकते हैं इस गेम की रेटिंग 4.5 है इस गेम को 5 मिलियन से ज्यादा बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है तो आप इस गेम को अब तक नहीं प्ले किया है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

आगे बढ़ते हैं नंबर दो की ओर नंबर दो पर जिस गेम ने अपनी जगह बनाई है
उस गेम का नाम है World Cricket Championship 3
यह गेम wcc3 या wcc2 का ही एक अपग्रेडेड वर्जन है इस गेम की खास बात यह है कि इसमें आकाश चोपड़ा और मैथ्यू हाइडेन की कॉमेंट्री का मजा मिलेगा साथी आपको नए स्टेडियम देखने को मिलने वाले हैं साथ ही यह A.I बैस गेम है जो की आप कंप्यूटर में खेल सकते हैं या ऑनलाइन मल्टीप्लेयर भी खेल सकते हैं यह क्रिकेट गेम है और इंडिया में क्रिकेट के दीवाने हैं ही यह गेम नंबर दो पर है आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

चलते हैं नंबर 3 की ओर वह नंबर 3 पर जिस गेम ने अपनी जगह बनाई है
उसका नाम है Bullet Echo यह एक एक्शन गेम है या मल्टीप्लेयर गेम है इस गेम में काफी सारे मोड आते हैं जैसे कि टीम VS टीम सोलो और बैटल रॉयल भी है इस गेम की खास बात यह है कि इस गेम में 5 टीम हिस्सा ले सकती हैं तो अगर आप और आपके दोस्त कोई ऐसा गेम खेलना चाहते हैं जिसमें वह सारे लोग हो तो आपके लिए बुलेट एको यह गेम एक अच्छी पसंद हो सकती है इस गेम को प्ले करने के लिए आपके पास अच्छे खास फोन की जरूरत नहीं होती यह आप किसी नॉर्मल फोन में भी इस गेम को खेल सकते हैं

अभी चलते हैं नंबर 4 पर वह नंबर 4 पर जिस गेम ने अपनी जगह बनाई है
इस गेम का नाम है Cookies Must Die यह गेम बहुत ही शानदार गेम है क्योंकि इस गेम में आपका जो कैरेक्टर होता है उसका नाम जैक होता है और उसके पास सुपर नेचुरल पावर होती है और आपको अपनी सिटी को ईविल ग्रुप से बचाना होता है इसमें बहुत एक्शन है जिसके लिए इस गेम को खेलने पर आपको बहुत ज्यादा मजा आता है इसको भी आप एंड्रॉयड प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

आगे बढ़ते हैं नंबर 5 की ओर और नंबर 5 पर जिस गेम ने अपनी जगह बनाई है
उस गेम का नाम है Asian Cooking Star अगर आपको खाना बनाना है खाना खिलाना पसंद है तो यह गेम आपके लिए ही है इसमें जापान ,इंडिया,साउथ कोरिया जैसी कंट्रीस काखाना बनाने का मौका मिलेगा और साथ ही खाना खाने का और इस गेम में अच्छे-अच्छे पकवान बना के अभी स्टार शेफ बन सकते हैं इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं !

अब चलते हैं नंबर 6 पर और 2020 की लिस्ट का सबसे लास्ट गेम की और
इस गेम का नाम है Fancade इस गेम की खास बात यह है कि इस गेम के अंदर ही 50 गेम है जी हां यह सही बात है इस गेम के अंदर आपको 50 गेम रोज देखने को मिलेंगे इसके अलावा आप अपना खुद का गेम बनाना चाहते हैं तो वह भी आप आसानी से बना सकते हैं क्योंकि इसमें कोई भी प्लेयर क्रिएटर बन सकता है नए नए गेम डिजाइन कर सकता है वह नए गेम बना भी सकता है और अपने फ्रेंड के साथ भी शेयर कर सकता है तो आपको गेम खेलने के अलावा गेम्स बनाने का भी शौक है तो यह गेम आपकी अच्छी पसंद हो सकता है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments