Sunday, April 28, 2024
HomeLifestyle2021 व्हाट्सप्प के नए बेहतरीन फीचर्स

2021 व्हाट्सप्प के नए बेहतरीन फीचर्स

व्हाट्सएप ने बहुत से फीचर को लॉन्च कर दिया है जिनका लोगों को काफी टाइम से इंतजार था !

आज हम व्हाट्सएप के लेटेस्ट फीचर के बारे में बात करेंगे जो कि 2020 में आए हैं !

सबसे पहले हम बात करेंगे व्हाट्सएप पर मेंट फीचर के बारे में यह फीचर लास्ट दो साल से टेस्ट हो रहा था और फाइनली 2020 में इसे लॉन्च कर दिया गया है हालांकि इसकी अनाउंसमेंट कंपनी ने 6 नवंबर को कर दी थी लेकिन यह फीचर दिसंबर में ही लॉन्च हुए हैं

व्हाट्सएप पर पेमेंट फीचर के साथ आप ICICI Bank HDFC Bank Bank of India Axis Bank और Jio Payments Bank बैंक से पेमेंट कर सकते हैं चलिए आप को बता दे कि व्हाट्सएप पेमेंट फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है इसके लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप ओपन कीजिए और उसकी सेटिंग में जाएं फिर आपको पेमेंट दिखाई देगा उस पर टैब करना है और यहां आपको न्यू पेमेंट मेथड को ऐड करना होगा जिसके बाद आप की एक नई UPI आईडी बन जाएगी यह सब करने के बाद आप जिसको भी पेमेंट करना चाहते हैं उसकी चैट को आप अपने फोन पर ओपन कीजिए प्लस के आइकॉन पर टैब कीजिए और यहां से आपको जितना भी पेमेंट करना है आप आसानी से कर सकते हैं पेमेंट आप उसी को कर सकते हैं जिसने व्हाट्सएप पेमेंट को सेटअप किया होगा अगर रिसीवर ने यहां सेटअप नहीं किया होगा तो आप उसे पेमेंट नहीं कर पाएंगे

चलिए दूसरे फीचर की ओर बढ़ते हैं यह फीचर Always mute जैसे कि आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि आप इस फीचर की सहायता से किसी भी यूजर को या फिरकिसी भी ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं यानी कि उसकी नोटिफिकेशन कभी भी नहीं आएगी यह फीचर हाल ही में लांच किया गया है इससे पहले

आप किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप या चैट को एक साल से ज्यादा म्यूट नहीं कर सकते थे इस फीचर का यूज़ कैसे करना है जिस चैटियर जिस ग्रुप को म्यूट करना है उसकी प्रोफाइल को टाइप कीजिए यहां पर आप को म्यूट का ऑप्शन मिलेगा और यहां पर आपको ऑलवेज सेलेक्ट करना होगा
जिसके बाद चैट या फिर उस ग्रुप का मैसेज आपके पास कभी भी नहीं आएगा

चलिए तीसरे फीचर के बारे में बात करते हैं और इस फीचर का नाम है despairing message व्हाट्सएप ने Snapchat जैसा ही फीचर तैयार किया है जिसमें आपकी जो चैट है वह 7 दिन के अंदर अंदर ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी यानी कि आप जिस से बात करते हैं उसमें आप despairing message मैसेज के फीचर का यूज करते हैं तो आपको आपकी चैट डिलीट करना नहीं पड़ेगी बल्कि वह 7 दिन के अंदर अंदर ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी
तब आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है जब आप किसी को अपना एड्रेस या फोन नंबर कुछ ऐसे ही डिटेल शेयर करते हैं जिनकी जरूरत कुछ समय के लिए होती है जिसके बाद आप चाहते हैं कि वह डिलीट हो जाए तो आप despairing message फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं
कैसे इस्तेमाल करें जिस यूजर पर भी आपको despairing message फीचर का उपयोग करना है सबसे पहले उसकी प्रोफाइल में जाए पर यहां आपको किसी पर despairing message ऑप्शन मिल जाएगा और आप उसको टैब करके ओपन कर लीजिए जैसी आप यह ऑप्शन ऑन करते हैं वैसे ही आपको मैसेज आ जाएगा इसमें लिखा होगा you turn on despairing message

चलिए चलते हैं 2020 के चौथे व्हाट्सएप फीचर की ओर और इसका नाम है एडवांस सर्च मोड advanced search mode इसके जरिए आप व्हाट्सएप चैट पर कुछ भी सही करना चाहे तो बड़ी आसानी से आप कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर आप व्हाट्सएप चैट से कोई फोटो सर्च करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप चैट ओपन करना है सर्च टैब पर जाना है और वहां आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे अगर आप डॉक्यूमेंट सर्च करना चाहते तो डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करें और अगर आप फोटो सर्च करना चाहते तो आप फोटो पर क्लिक करें यहां आपको कुछ भी सर्च कर सकते हैं आप को सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी

नई फीचर की ओर बढ़ते हैं जोकि है कस्टमाइज वॉलपेपर जिसके जरिए आप किसी भी चैट पर आपकी पसंद का वॉलपेपर कस्टमाइज करके लगा सकते हैं और आप अपनी गैलरी से कोई भी फोटो सेलेक्ट कर कर वॉलपेपर बना सकते हैं वॉलपेपर सेट करने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल पर जाएं और यहां पर आपको वॉलपेपर एंड सॉन्ग पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके पास ऑप्शन आएगा न्यू वॉलपेपर यहां से आप फोटो से जाकर कोई भी फोटो को वॉलपेपर बना सकते हैं और वह आपकी चैट का वॉलपेपर बन जाएगा

अब आते हैं व्हाट्सएप के लास्ट फीचर पर इसका नाम है डार्क मॉड Dark mode यह मोड व्हाट्सएप वेब व्हाट्सएप IOS सभी के लिए लॉन्च कर दिया गया है इस मोड को ऑन करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा फिर एंड्राइड पर जाए और वहां से आप मोड बदल सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments