Thursday, May 2, 2024
HomeEconomyभारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बन रही है दमदार

भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बन रही है दमदार

कोरोना वायरस ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है 2020 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में बहुत ज्यादा गिरावट आई थी लेकिन कोरोना वायरस के हालात को बेहतर बनाने मैं बाकी देशों के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था भी सफल होती दिखाई दे रही है !

भारत की इकोनामी 2021 से V शेप रिकवरी की ओर बढ़ रही है GHARELU RATING AGENCY BAKEWAR की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार के असर से 2021-22 में देश की GDP की विकास दर 11% तक जा सकती है !

यह तेजी 2020 से 2021 मैं होने वाली 7-7.5 % की अनुमानित गिरावट के मुकाबले में होने के आसार है !

GHARELU RATING AGENCY BAKEWAR की रिपोर्ट में कहा गया है कि नियमों में छूट के बाद आर्थिक गतिविधियां धीरे धीरे कोविड-19 के पहले के स्तर पर पहुंच रही है !

रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल उन्हीं इलाकों में संकट बरकरार है जहां सुरक्षा नियमों के चलते कामकाज की पूरी आजादी नहीं है !

BAKEWAR के मुताबिक Covid-19 के बचाव के लिए वैक्सीन बनाने में मिली सफलता और घरेलू अर्थव्यवस्था मैं हूं और उम्मीद से बेहतर सुधारने विकास दर में तेजी का भरोसा बढ़ाया है !

इन हिस्सों के 2020-21 के लिए जारी GDP विकास के पहले के अनुमान के मुताबिक देश की विकास दर में 7.7% के रिकॉर्ड गिरावट आएगी रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 की छमाही मैं अर्थव्यवस्था और सेंटीमेंट में सकारात्मक बदलाव आएंगे !

इसके अलावा कृषि क्षेत्र मैं 2021-22 में भी 3.5% की तेजी जारी रहने का अनुमान है हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक यह अनुमान सामान्य मानसून और कृषि क्षेत्र में सुधारों के आधार पर होगा !

एजेंसी के मुताबिक 2021-22 मैं औद्योगिक क्षेत्र में 11.5 और सेवा क्षेत्र में 11% से 12% तेजी का अनुमान है !

भारत में एक तरफ कोरोना महामारी के तेजी से फैलने की रफ्तार में कमी आ रही है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार में तेजी देखी जा रही है यानी देश की आर्थिक सेहत सुधर रही है और आगे भी सरकार की कोशिशों से इसमें और तेजी की उम्मीद लगाई जा सकती है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments