Friday, May 10, 2024
HomeTechnologyफर्जी लोन एप्स से बचें

फर्जी लोन एप्स से बचें

कोरोना काल में मिनटों में लोन देने वाले एप्स के झांसे में आकर हजारों लोग बर्बाद हो चुके हैं !

यह एप्स कोरोना काल में आसानी से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं क्योंकि बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है रोज कमाने खाने वाले घर पर बैठे हैं !

ऐसे लोगों के लिए ऐप्स सहारा बनकर आए लेकिन यह साधु के भेष में रावण है इन एप्स को लेकर RBI ने चेतावनी दे चुका है !

यह ऐप बिना किसी जांच पड़ताल के आसानी से लोन देकर ग्राहकों को फंसा रहे हैं यह एप्स चंद मिनटों में 10 से 50 हजार तक का लोन दे देते हैं कर्ज भरने की मियाद 7 दिन से कुछ महीनों तक होती है कर्ज देने के लिए कोई इनकम प्रूफ नहीं मांगा जाता !

तुरंत आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाता है इन लुभावने ऑफर को देखकर ग्राहक आसानी से इनके जाल मैं फस जाते हैं !

लोन देने के बाद ही एप्स का दुष्चक्र शुरू हो जाता है ऐसे एप्स ग्राहकों से 30 से 35% से ब्याज वसूलते हैं जबकि बैंक पर्सनल लोन 15% से 18% कि दर से ब्याज वसूलते हैं !

यही नहीं कई एप तो लोन से पहले ही प्रोसेसिंग फीस और GST के नाम पर बड़ी रकम काट लेते हैं कर्जदारों को ऐसी ही ऐप प्रताड़ित करते हैं !

यह भी आप जान लीजिए समय पर किस्त नहीं चुकाए तो कई गुना पेनल्टी लगाएंगे किस्त ना चुकाने पर 3000 तक की पेनल्टी लगा देते हैं किस्त नहीं दी तो लोन वाले का फोटो सार्वजनिक कर देते हैं पर्सनल डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर कर कर्जदार को डिफॉल्टर घोषित कर देते हैं इनके एजेंट फोन पर ग्राहकों को प्रताड़ित करते हैं कर्जदार की कांटेक्ट लिस्ट के लोगों को फोन कर उसे बदनाम कर देते हैं !

परेशान होकर कर्ज लेने वाले कई लोग जान दे देते हैं यानी मिनटों में मिलने वाला लोन ग्राहकों के लिए जानलेवा तक साबित हो रहा है !

आप कोई फर्जी इंस्टेंट लोन एप्स से सावधान रहने की जरूरत है झूठा लालच देकर यह एप्स आप से मोटी रकम हड़प लेते हैं आप फर्जी इंस्टेंट लोन के झांसे में ना आए !

इसके लिए एसबीआई में कुछ सेफ्टी टिप्स बताएं लोन लेने से पहले ऑफर के नियम और शर्तें जांच लें संदेहजनक लिंक पर क्लिक करने से बचें डाउनलोड करने से पहले ऐप की प्रमाणिकता चेक कर ले !

अगर आप फर्जी इंस्टेंट लोन एप्स के झांसे में फस चुके हैं तो इसकी शिकायत RBI या पुलिस से कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments