Thursday, May 2, 2024
HomeDefenceयह डिवाइस करेगी देश के सैनिकों की रक्षा

यह डिवाइस करेगी देश के सैनिकों की रक्षा

चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच Defence Research and Development Organisation भारतीय सेना की जरूरत की चीजें बनाने में पूरी तरीके से जुटी हुई हैं लगातार हो रहा है आधुनिक हथियार निर्माणों के बीच Defence Research and Development Organisation लद्दाख जैसे ठंडे इलाकों में तैनात जवानों की परेशानियां कम करने के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण डिवाइस बना ली है !

जिसका नाम HIM TAAPAK SPACE HEATING DEVICEइस डिवाइस को पूर्वी लद्दाख ऊंचे बर्फीले इलाकों में इस्तेमाल किया जाएगा !

खास बात तो यह है कि इस डिवाइस के निर्माण होते ही भारतीय सेना के तरफ से 420 करोड़ का आर्डर भी मिल चुका है !

हालांकि Defence Research and Development Organisation कई ऐसी चीजें इस दौरान बना चुका है जो ठंडे इलाकों में भारतीय सेना दलों के लिए मददगार साबित हो रही है !

Defence Research and Development Organisation ने जो डिवाइस बनाई है Backblast area से निकलने वाली जहरीली गैस कार्बन डाइऑक्साइड से बचाएगी !

जिसकी वजह से कभी-कभी सेना के जवानों की मौत भी हो जाती है खैर यहां आपके मन में यह सवाल भी उठा होगा कि Backblast area क्या होता है दरअसल जब कोई सैनिक लॉन्चर को गद्दे या जमीन पर रखकर रॉकेट छोड़ता है तो इसके पीछे से जहरीली गैस निकलती है जितनी दूर तक यह गैस फैलती है उस एरिया को Backblast area कहते हैं और उस दौरान जो गैस निकलती है जो काफी जहरीली होती हैं !

Defence Research and Development Organisation ने जिस डिवाइस का निर्माण किया है वह डिवाइस उसी Backblast सेना के जवानों को सुरक्षित रखेगी !

defense institute of physiology & allied sciences के निर्देशक dr rajeev varshneyने कहा कि हमने HIM TAAPAK SPACE HEATING DEVICE तैयार की है !

इसमें तीन सुधार किए गए हैं इसमें तेल की खपत लगभग आधी है इस साल में हम 3650 करोड रुपए बचा लेंगे !

ठंडे इलाकों में पानी की समस्या भी होती है क्योंकि वहां पानी जम जाता है इसके समाधान के लिए Defence Research and Development Organisation की तरफ से एक सोलर snow melter बनाया गया है की मदद से हर घंटे 5 से 7 लीटर पीने के पानी का इंतजाम हो सकता है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments