Tuesday, May 14, 2024
HomeIndiaSBI ने दुनिया भर में कर दिया कमाल

SBI ने दुनिया भर में कर दिया कमाल

भारत की सरकारी बैंक SBI ने दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान लिस्टेड सरकारी कंपनियों में अपनी जगह बना कर कमाल कर दिखाया है !

इसके अलावा HURUN GLOBAL 500 की सूची में भी भारत की 11 प्राइवेट कंपनियों को शामिल किया गया है !

Hurun Global Research Institute ने दुनिया भर की 45 सबसे अधिक मूल्यवान लिस्टेड सरकारी कंपनियों की सूची तैयार की है इस सूची में दुनिया भर के टॉप लिस्टेड सरकारी कंपनियां उनके नेटवर्क के मुताबिक जगह दी गई है !

जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े बैंक SBI को 3300 करोड़ डॉलर की वैल्यू के साथ 45 वें स्थान पर रखा गया है !

वहीं चिन की सरकारी बैंक ऑफ चाइना 13.7हजार करोड़ डॉलर की वैल्यू के साथ 9 वें स्थान पर है !

इसके अलावा सऊदी अरामको 2.08 लाख करोड़ डॉलर की वैल्यू के साथ पहले स्थान पर रखा गया है !

बता दे इस सूची में चीन की 36 लिस्टेड सरकारी कंपनियां को जगह मिली है जिसमें चीन की सरकारी कंपनी KORECHO MOTAI 33.1 हजार करोड डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है !

चीन के बाद इस लिस्ट में रूस कंपनियों ने भी काफी झंडे गाड़े हैं इस लिस्ट में चीन के बाद सबसे ज्यादा तीन कंपनियां रूस की है सऊदी अरब की दो सरकारी कंपनियों को इसमें जगह मिली है !

वही नॉर्वे, फ्रांस, जापान और भारत की एक-एक लिस्टेड कंपनियों को सूची में जगह मिली है !

HURUN GLOBAL 500 की सूची की बात करें तो भारत की 11 प्राइवेट कंपनियां को इसमें शामिल किया गया है इन 11 कंपनियों की कुल वैल्यूएशन 14% बढ़कर 80.5 हजार करोड डॉलर हो गई है भारत की GDP लगभग एक तिहाई है !

बता दे इस सूची में दुनिया की 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों के मामले में भारत का स्थान 10वां है !

इस सूची में RIL ने वैल्यूएशन में सबसे ज्यादा 20.5% का उछाल दर्ज किया है !

कंपनी का वैल्यूएशन 1 दिसंबर को 168.8 अरब डॉलर था 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की ग्लोबल लिस्ट में RIL 54वें स्थान पर है !

HURUN GLOBAL 500 लिस्ट में Apple Inc है Apple की वैल्यूएशन 2.10 लाख करोड़ डॉलर है Apple के बाद इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट और ऐमेज़ॉन का स्थान है जिनका का वैल्यूएशन 1.60 लाख करोड़ डॉलर है !

500 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों की ग्लोबल लिस्ट में 242 कंपनियां अमेरिका से हैं इसके बाद चीन की 51 कंपनियां का है और जापान की तीस कंपनियों को इसमें जगह मिली है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments