Thursday, May 2, 2024
HomeIndoreइस बार मकर संक्रांति पर आसमानों में दिखाई दी रंग बिरंगी और...

इस बार मकर संक्रांति पर आसमानों में दिखाई दी रंग बिरंगी और संदेश भरी पतंगे

कोरोना संकट होने के बावजूद भी लोग हर बार की तरह इस बार भी बड़ी उत्साह के साथ मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं !

सभी लोग पूजा पाठ कर रहे हैं और एक दूसरे से खुशियां बांटते हुए हैं एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं पर यह एक बात है कि इस बार का नजारा कुछ अलग ही नजर आ रहा है !

पतंग की ऊंचाई और रफ्तार तेजी से विकास की ओर इशारा कर रही है कई लोगों ने पतंग के माध्यम से बहुत से संदेश दिए हैं जैसे कि ,मास्क पहने ,आत्मनिर्भर भारत, कोरोना से बचे, चीनी सामानों का बहिष्कार करें और भी बहुत से संदेश भरी पतंगे आसमान में उड़ती नजर आ रही है !

इंदौर शहर में संक्रांति के पहले ही बहुत से बाजार सजी-धजी नजर आते हैं लेकिन इस बार सिर्फ तिलक नगर, विजय नगर, रानीपुरा, पाटनीपुरा आदि क्षेत्र ही बाजार सजे धजे मिले !

क्योंकि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है इसीलिए क्षेत्रों में पतंग उड़ाने का क्रेज भी कुछ ज्यादा ही देखने को मिला !

इंदौर शहर में अक्सर सामान अहमदाबाद से आता है कोरोना काल के वजह से इस बार सभी के दाम में भी बढ़त देखने को मिली !

जैसे जैसे समय बिता जा रहा है वैसे वैसे पतंग उड़ाने वाले प्रेमियों की संख्या में भी कमी आ रही है सूत्रों से पता लगा है लॉकडाउन की वजह से पतंग बनाने का काम बहुत ज्यादा थक पड़ा हुआ है जिससे कच्चा माल तैयार नहीं हो पाया इसके चलते ही बाजार में इसके माल की कमी नजर आई !

पतंग की दुकानों पर रंग बिरंगी पतंग देखने को मिलती जैसे स्पाइडर-मैन हैप्पी न्यू ईयर और कहीं नेताओं के चेहरे और भी मजेदार पतंगे लोगों ने अपने पसंद के हिसाब से पतंग उड़ाई !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments