Sunday, May 12, 2024
HomeEconomyवर्ष 2021 भारत में हुए यह बड़े बदलाव

वर्ष 2021 भारत में हुए यह बड़े बदलाव

साल बदलने के साथ ही बहुत कुछ बदल गया है हम आपको बताएंगे उन बदलाव के बारे में जिन्हें जाना आपके लिए बहुत ही जरूरी है !

यह बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं इनमें से कुछ नियम तो ऐसे हैं कि अगर आपको इनके बारे में पहले से जानकारी नहीं हुई तो आपकी जेब कटना तय मानिए !

 बैंकिंग से लेकर बिजनेस और यहां तक कि लैंडलाइन फोन और व्हाट्सएप तक के लिए नए नियम आ गए हैं  !

मोदी सरकार के आने के बाद से देश में डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है खास तौर पर नोटबंदी के बाद से कांटेक्ट लेंस कार्ड से पेमेंट को आसान बनाने के लिए RBI ने ट्रांजैक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 5,000 प्रति ट्रांजैक्शन करने का फैसला किया है !

पहले pay लिमिट 2,000 थी बड़े हुए लिमिट 1 जनवरी 2021 से लागू होगी यानी आज से !

इसके अलावा RBI ने कुछ दिनों पहले चेक से पेमेंट करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है !

इस नए नियम में 50,000 से ज्यादा पेमेंट पर जरूरी डिटेल को भी फिर से कंफर्म करने की जरूरत होगी !

चेक से पेमेंट करने का यह नया नियम 1 जनवरी 2021 से लागू हो चुका है 

इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट ऐप से जुड़े कुछ नए नियम भी लागू होने जा रहे हैं !

दरअसल NPCI  ने जनवरी से UPI मैं प्रोसेस्ट ट्रांजैक्शन के कुल वॉल्यूम पर 30% की सीमा लगाई है !

यह प्रावधान सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रदाता पर लागू होगा यानी Amazon,UPI और Phonepe के जरिए भुगतान करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा !

जबकि PayTM के जरिए पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा

वहीं भारत में सभी ऑटो कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प HERO MOTOCOPR ने भी अपनी बाइक या सूटर की कीमतों पर बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है जानी नए साल पर कोई बाइक या कार खरीदने की सोच रहे हो तो आपको ज्यादा पैसा देने पढ़ेंगे

इसके साथ ही नए साल term life insurance पॉलिसी खरीदना बेहद आसान हो गया है !

दरअसल बीमा नियामक संस्था IRDAI सभी बीमा कंपनियों को सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है !

यह एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस होगा सरल जीवन बीमा 18 से 65 साल के लोग खरीद सकेंगे और पॉलिसी 5 से 23 लाख तक की रहेगी

नए साल के साथ ही GST के कानून में भी बदलाव आए हैं इसके तहत 100 करोड से ज्यादा का टर्न ओवर होने पर B2B भुगतान के लिए e-invoice जरूरी हो गया है !

वही सालाना 5 करोड तक का कारोबार करने वाले छोटे कारोबारियों को जनवरी से साल के दौरान सिर्फ चार GSTR-3B रिटर्न दाखिल करना होगा !

फिलहाल इन कारोबारियों को हर महीने के आधार पर 12% रिटर्न दाखिल करने होते हैं !

इस योजना का असर करीब 94 लाख करदाताओं पर पड़ेगा ! 

इसके अलावा 1 अप्रैल से सभी करदाताओं के लिए b2b भुगतान पर e-invoice जरूरी होगा

नई प्रणाली मैं मौजूदा e-invoice की जगह ली है

वही लोगों की जिंदगी के सबसे अहम हिस्से मोबाइल फोन से जुड़े भी कुछ बदलाव हुए हैं !

दरअसल साल के शुरुआत के साथ ही एंड्राइड या IOS के लिए व्हाट्सएप सपोर्ट खत्म हो गया है ! यह मैसेज ऐप उन डिवाइस पर काम नहीं करेगा जिनमें कम से कम एंड्राइड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और iphone के लिए कम से कम IOS 9 और उसके आगे का वर्जन अपडेट करना होगा !

व्हाट्सएप को बिना किसी परेशानी के चलाना हो तो उसके लिए अब आपको मोबाइल को अपडेट करना जरूरी है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments