Monday, May 13, 2024
HomeIndiaAmazon को हराकर reliance बनी नंबर-1

Amazon को हराकर reliance बनी नंबर-1

साल 2021 की शुरुआत मुकेश अंबानी के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही किसानों द्वारा रिलायंस का बायकॉट करना हो या फिर एशिया के सबसे अमीर इंसान होने का ताज छीन जाना हो हाथ आई तो केवल नाकामी !

लेकिन आप 2020 में हुई reliance और future group की डील को Securities and Exchange Board of India ने हरी झंडी दिखा दी है !

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी amazon के अड़ंगे के बाद इस सौदे पर काले बादल मंडराने लगे थे Bombay Stock Exchange ने इस सौदे पर मुहर लगा दी है !

इस खबर के आने के बाद गुरुवार को reliance और future रिटेल के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली जहां एक और reliance इंडस्ट्री के शेयर करीब 3% चढ़कर ₹2110.15 तक पहुंच गए !

वही future रिटेल के शेयर में करीब 4% चढ़कर ₹81.35 पर पहुंच गए !

इसके अलावा future रिटेल में 5% का अपर सर्किट भी लग गया है !

दरअसल reliance और future group के बीच अगस्त 2020 में यह सौदा हुआ था इस डील को लेकर amazon ने काफी हल्ला भी किया था amazon ने सिंगापुर के मदरस्ता अदालत से लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिस कारण इस सौदे पर तब रोक लगा दी गई थी !

बता दे reliance और future group के बीच अगस्त 2020 में 24,713 करोड़ का सौदा हुआ था इस सौदे की तहत future रिटेल होलसेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार reliance को मिलेगा !

reliance ने देश में रिटेल कारोबार के विस्तार के लिए यह सौदा किया था इस सौदे से future group के देशभर में फैले 1800 से ज्यादा स्टोर रिलायंस रिटेल के हो जाएंगे !

इसमें future group के बिग बाजार, FBB, ईजीडे, सेंट्रल फूडहॉल फॉर्मेट के स्टोर शामिल है !

बता दे future group के स्टोर देश में कुल 420 शहरों में स्थित है हाल ही में फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर और CEO Kishore Biyani की ओर से कहा गया था कि SEBI की मंजूरी के बाद reliance future group डील 2 महीने में पूरी कर दी जाएगी !

Kishore Biyani के मुताबिक कोविड-19 लोक डाउन के बाद future group का बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुआ था कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा था उस दौरान वह amazon के संपर्क में थे लेकिन amazon ने मदद नहीं की !

इसके बाद reliance से बातचीत शुरू हुई जिसकी जानकारी amazon से साझा की गई थी लेकिन कोर्ट में मामला जाने के बाद amazon से बातचीत का दौर खत्म कर दिया गया !

Kishore Biyani के मुताबिक amazon के साथ विवाद पर सुनवाई और reliance के साथ डील दोनों साथ चलती रहेंगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments